Home » Chaibasa News : गुवा में मजदूर हितों को लेकर जनाक्रोश रैली, मधु कोड़ा के नेतृत्व में जनरल ऑफिस का घेराव

Chaibasa News : गुवा में मजदूर हितों को लेकर जनाक्रोश रैली, मधु कोड़ा के नेतृत्व में जनरल ऑफिस का घेराव

Chaibasa News : मधु कोड़ा ने कहा कि यह आंदोलन सिर्फ रोजगार या मुआवजे की मांग नहीं है, बल्कि यह गुवा और आस-पास के क्षेत्र में रहने वाले गरीब आदिवासी मजदूरों के अधिकार और सम्मान की लड़ाई है।

by Rajeshwar Pandey
Workers protest rally in Guwa, Chaibasa led by Madhu Koda during gherao of general office for labour rights
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa News : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा क्षेत्र में गुरुवार को मजदूरों और बंद खदानों की उपेक्षा के खिलाफ एक ऐतिहासिक जनाक्रोश रैली निकाली गई। इस रैली में हजारों की संख्या में ग्रामीण, पूर्व श्रमिक और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। रैली का नेतृत्व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने किया।

प्रदर्शनकारियों ने सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) के जनरल ऑफिस का घेराव करते हुए तीन प्रमुख मांगें रखीं – प्रत्येक प्रभावित परिवार को 30 लाख रुपये का मुआवजा, स्थायी रोजगार की व्यवस्था और वर्षों से बंद पड़ी खदानों को पुनः चालू करने की दिशा में ठोस पहल।

इस मौके पर मधु कोड़ा ने कहा कि यह आंदोलन सिर्फ रोजगार या मुआवजे की मांग नहीं है, बल्कि यह गुवा और आस-पास के क्षेत्र में रहने वाले गरीब आदिवासी मजदूरों के अधिकार और सम्मान की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, यह संघर्ष जारी रहेगा।

रैली में विभिन्न जनसंगठनों, गांवों के प्रतिनिधियों और पूर्व श्रमिकों ने एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की। प्रदर्शन में भाजपा के भी कुछ नेता मजदूरों के समर्थन में शामिल हुए।

प्रशासनिक अधिकारियों ने आंदोलनकारियों से संवाद करते हुए आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाएगा और जल्द समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।

Read Also: RANCHI NEWS: ‘द फोटोन न्यूज’ की खबर का असर: 48 करोड़ की बिल्डिंग के मेंटेनेंस के लिए इस्टीमेट बनाने का निर्देश

Related Articles