चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर-सोनुवा मुख्य मार्ग पर पदमपुर के पास बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 55 वर्षीय लाल माझी की मौत हो गई। वह पदमपुर के एक होटल में काम करते थे और घटना के वक्त सड़क किनारे टहल रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोनुवा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने लाल माझी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार बिना रुके मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल लाल माझी को इलाज के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर जेजे मुंडू ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के अनुसार, उनके सिर में गहरी चोट लगी थी जो जानलेवा साबित हुई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर फरार बाइक सवार की पहचान करने में जुट गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए।
Read Also: Chaibasa News : राजनगर में बस और हाईवा की टक्कर, दर्जनों यात्री घायल