Home » Chaibasa News : टिकटाक इलेवन चक्रधरपुर की टीम ने जीती खैरपाल में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता

Chaibasa News : टिकटाक इलेवन चक्रधरपुर की टीम ने जीती खैरपाल में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता

Tiktok Eleven Chakradharpur : सांसद और विधायक रहे मौजूद, विजेता टीम को मिला सवा लाख रुपये का ईनाम

by Rajeshwar Pandey
Tiktok Eleven Chakradharpur wins three-day football tournament in Khairpal, Chaibasa
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगांव प्रखंड के खैरपाल में युवक संघ के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक पदकंदुक क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक निरल पुरती उपस्थित रहे।

फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बेनाम बादशाह चाईबासा बनाम टिक टॉक इलेवन चक्रधरपुर के बीच खेला गया। इसमें 1-0 से चक्रधरपुर की टीम विजयी रही। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद संबोधित करते हुए सांसद जोबा माझी ने कहा खेल में अनुशासन और तालमेल जरूरी है। लक्ष्य से भटकने से खिताब से चूक सकते हैं। सांसद ने कहा खेल से कई लोगों ने कैरियर बनाया है। आप भी कड़ी मेहनत करें, लक्ष्य निर्धारित कर खेलें ताकि कैरियर बना सकें।

विधायक निरल पुरती ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि झारखंड सरकार खेल और खिलाड़ियों के विकास पर कार्य कर रही हैं। खिलाड़ियों को उचित मंच और सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास हो रहा है। विधायक ने कहा खेल से शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है।

प्रतियोगिता में विजेता टीम को आयोजित समिति की ओर से सवा लाख रुपये का इनाम दिया गया। वहीं उप विजेता टीम को 70 हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए गये।

सांसद, विधायक के अलावा अन्य अतिथियों में जिला परिषद सदस्य रौशन पाट पिंगुवा, मुखिया लक्ष्मी पिंगुवा, मानकी-मुंडा संघ के अध्यक्ष गणेश पाट पिंगुवा उपस्थित रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में अध्यक्ष ठाकुर रौशन सिंकू, सागर सिंकू, भीमसिंह सिंकू, बागुन सिंकू, सोबन सिंकू आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Read Also: Chaibasa News : खेत में गिरा था 440 वोल्ट बिजली का तार, चपेट में आए पति-पत्नी की मौत : Chaibasa Electric Shock Accident

Related Articles

Leave a Comment