Home » Chaibasa Accident News : अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने वृद्ध को रौंदा, मौत

Chaibasa Accident News : अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने वृद्ध को रौंदा, मौत

Chaibasa Accident : ग्रामीणों ने बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा

by Rajeshwar Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा-गुदड़ी मुख्य सड़क के सरडिंयापोस सैप कैंप के पास शुक्रवार शाम को एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने पैदल घर लौट रहे एक वृद्ध को रौंद दिया। घटना में मौके पर वृद्ध की मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

मृतक की पहचान सोनुवा थाना क्षेत्र के भुतनासा गांव के 70 वर्षीय रघुनाथ होनहागा के रुप में हुई। जानकारी के मुताबिक रघुनाथ होनहागा शुक्रवार को अपने बेटी के घर सरडिंयापोस गांव के समीप सोसोकुदर टोला गए थे। शाम को वापस अपने घर भुतनासा गांव पैदल लौट रहे थे। इस दौरान अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने वृद्ध को पीछे से रौंद दिया। पुलिस शव को बरामद कर कार्रवाई में जुट गई है।

बता दें कि सोनुआ–गुदड़ी और गोइलकेरा–चक्रधरपुर मार्ग में ट्रैक्टरों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। बता दे की अवैध बालू का कारोबार रोजाना ट्रैक्टर से 30 से 50 ट्रैक्टर बालू का लाया जाता है। लेकिन ट्रैक्टर पर कहीं पर भी कोई कार्रवाई नहीं होता है जिस कारण से अवैध बालू का कारोबार का धंधा चरम पर हैं।

Read Also: Chakradharpur Rail Crime News : मालगाड़ी के वैगन का ताला तोड़कर चावल चोरी करते चार गिरफ्तार, तीन वाहन और 101 बोरी चावल बरामद  : Chakradharpur Rice Theft

Related Articles

Leave a Comment