चाईबासा : चाईबासा के तांबो चौक से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एनएच और बाईपास सड़कों पर दिन में नो एंट्री लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई है। इस दौरान पथराव हुआ और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। धरने पर बैठ कर प्रदर्शन और सड़क जाम कर रहे आंदोलनकारियों को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे गए।

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान वहां अफरा तफरी मच गई। हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है। बता दें कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विभिन्न गांवों के सैकड़ों लोग सोमवार को मंत्री दीपक बिरुवा के आवास का घेराव करने जा रहे थे। जिन्हें पुलिस ने तांबो चौक में रोक दिया था। इससे गुस्साए लोगों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दी और धरने पर बैठ गए थे। देर रात प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। इसमें दर्जनों लोग घायल हो गए।
एसडीपीओ की स्कॉर्पियो में तोड़ फोड़
झड़प के दौरान सदर एसडीपीओ बाहमन टूटी की स्कॉर्पियो गाड़ी को भी प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाया और क्षतिग्रस्त कर दिया। बताया गया कि ग्रामीण लंबे समय से एनएच-220 और चाईबासा बाईपास पर दिन के समय भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इन रास्तों से गुजरने वाले भारी वाहनों के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसमें अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है।
REad Also– Jamshedpur Encounter: जमशेदपुर में पुलिस और प्रिंस खान गैंग के गुर्गों के बीच मुठभेड़, एक शूटर घायल, हथियार बरामद


