Home » Chaibasa News: गांवों में खेलकूद से स्वास्थ्य मनोरंजन और सौहार्द की भावना को मिलता है बढ़ावा: जोबा माझी

Chaibasa News: गांवों में खेलकूद से स्वास्थ्य मनोरंजन और सौहार्द की भावना को मिलता है बढ़ावा: जोबा माझी

रायम में खेलकूद प्रतियोगिता में युवाओं और बच्चों ने दिखाया दमखम, सांसद ने विजेता प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

by Vivek Sharma
रायम गांव में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, सांसद जोबा माझी ने कहा खेलों से स्वास्थ्य और सौहार्द को बढ़ावा मिलता है।
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa: पक्षिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में गोइलकेरा प्रखंड के सुदूर रायम गांव में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। खेलकूद का आयोजन नव युवक संघ रायम द्वारा गया था। सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतियोगिता में शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों ने सांसद का पारंपरिक नृत्य और संगीत के साथ किया।

इस मौके पर सांसद ने कहा की जीवन में खेलों का बड़ा महत्व है। गांवों में ऐसे आयोजन से स्वस्थ मनोरंजन तो होता ही है, परस्पर सहयोग और सौहार्द की भावना को बढ़ावा मिलता है। प्रतियोगिता की विभिन्न स्पर्धाओं में युवाओं और बच्चों ने अपने दमखम का परिचय दिया। सीनियर साइकिल रेस, बच्चों की दौड़, रस्सी कूद, मेंढक रेस, महिलाओं की बॉल पासिंग आदि स्पर्धाओं में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को सांसद के हाथों पुरस्कृत किया गया।

इससे पूर्व सांसद ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। समापन सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सांसद के अलावा जिला परिषद सदस्य शिवरतन नायक, मुखिया सिकंदर जोंकों, झामुमो जिला उपाध्यक्ष अकबर खान, वार्ड सदस्य हेलन मुंडारी, जेना बरजो, दानियल बरजो, रामनाथ बरजो, कांडे सिल्ली समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

READ ALSO: JHARKHAND NEWS: रॉयल स्कूल ऑफ माइंस इम्पीरियल कॉलेज लंदन पहुंचे सीएम, बोले-झारखंड में खोलेंगे सेंटर आफ एक्सीलेंस

Related Articles

Leave a Comment