Chakradharpur Railway Division crime : चक्रधरपुर : दक्षिण पर रेलवे जोन में चक्रधरपुर रेल मंडल के गोइलकेरा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के वैगन का ताला तोड़ कर चावल की चोरी करते चार लोगों को रेल सुरक्षा बल ने गिरफ्तार किया है। वहीं 101 बोरी चावल और तीन टाटा मैजिक वाहन मौके से जब्त किए गए हैं। आधी रात में वैगन का ताला तोड़कर चावल चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। लेकिन, समय पर सूचना मिलने और रात में ही छापेमारी किए जाने पर चोरों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया जा सका।
हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर गिरोह के कई लोग भाग खड़े हुए। उनकी गिरफ्तारी के लिए आरपीएफ लगातार छापेमारी कर रही है। गोइलकेरा और महादेवशाल के बीच पोल संख्या 348/8 के पास बीसीएन बोकारो नामक मालगाड़ी को वैक्यूम ड्रॉप कर चोरों ने रोक लिया था, जिसके बाद मालगाड़ी के कई वैगन का ताला तोड़कर चोरों ने 101 बोरी चावल उतार लिया।
मालगाड़ी के काफी देर तक खड़ी रहने पर गोइलकेरा स्टेशन द्वारा इसकी सूचना आरपीएफ को दी गई। रेल सुरक्षा बल मनोहरपुर के थाना प्रभारी आरके पांडे और सब-इंस्पेक्टर जयनंदन मिश्रा के नेतृत्व में रात में ही छापेमारी की गई, जहां से चावल चोरी करते चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें तीन युवक टाटा मैजिक वाहनों के ड्राइवर हैं।
टाटा मैजिक वाहनों पर चोरी की गई चावल की बोरियों को लादकर चक्रधरपुर ले जाने की तैयारी थी। पकड़े गए सभी लोग चक्रधरपुर के बताए जा रहे हैं। आरपीएफ द्वारा छापेमारी के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। इससे पहले 10 सितंबर को सोनुवा में भी चोरों ने मालगाड़ी के तीन वैगन का ताला तोड़कर 50 बोरी चावल की चोरी की थी।


