Home » Chaibasa News: चाईबासा में शुरू हुआ “रफ़्तार घटाओ सुरक्षा बढ़ाओ” जागरूकता अभियान

Chaibasa News: चाईबासा में शुरू हुआ “रफ़्तार घटाओ सुरक्षा बढ़ाओ” जागरूकता अभियान

Chaibasa News in Hindi: दुर्घटना का मुख्य कारण तेज रफ़्तार वाहन, धीरे चलें सुरक्षित चलें : प्रदीप अग्रवाल

by Reeta Rai Sagar
Chaibasa traffic rule
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand): पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा बस ओनर एसोसिएशन ने चाईबासा बस स्टैंड में “रफ़्तार घटाओ सुरक्षा बढ़ाओ” जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान की शुरुआत बस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल और उपाध्यक्ष मो. बारीक ने संयुक्त रूप से बस पर ‘रफ़्तार घटाओ सुरक्षा बढ़ाओ’ संबंधित स्टिकर लगाकर की।

तेज रफ्तार से बचने की अपील की

प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि दुर्घटना होने का मुख्य कारण तेज रफ़्तार होता है। तेज रफ्तार में वाहन पर नियंत्रण कर पाना मुश्किल होता है। उन्होंने सभी बस चालकों से तेज रफ्तार से बचने की अपील की और नवजवानों से विशेष अनुरोध किया कि वे हाई स्पीड में बाइक या अन्य वाहन न चलाएं। प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि ओवर स्पीड में दो पहिया वाहनों से ज्यादा दुर्घटना होती है और जिले में सड़क दुर्घटनाओं में अधिकांश मृत्यु दो पहिया वाहन चालकों की होती है। उन्होंने सड़क सुरक्षा संबंधित उपकरण हेल्मेट का इस्तेमाल करने की अपील की।

बस चालकों पर होती है पैसेंजर की जिम्मेदारी

मो. बारीक ने सभी चालकों से स्पीड लिमिट पालन करने को कहा। उन्होंने कहा कि बस चालकों पर पूरे बस की पैसेंजर की जिम्मेदारी होती है और चालकों का नैतिक कर्तव्य है कि सभी को सुरक्षित सफ़र कराएं। उन्होंने कहा कि चालक कोई भी ऐसी गलती न करें जिससे दुर्घटना होने की संभावना हो। इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और दुर्घटनाओं को रोकना है। बस एसोसिएशन के सदस्य और चालक इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं और यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

Also Read:

Related Articles