Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के सोनुवा थाना क्षेत्र स्थित सोनापोस गांव में शुक्रवार की सुबह एक विवाहिता महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद इलाके में तनाव व्याप्त है। सोनुवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गई है।
प्रेम विवाह के बाद प्रताड़ना का आरोप
मृतका की पहचान रंजीता मुंडा के रूप में हुई है, जो जोड़ापोखर गांव के लोकनाथ मुंडा की बेटी थीं। रंजीता ने सोनापोस गांव के राजु प्रधान (पिता – जगन्नाथ प्रधान) से प्रेम विवाह किया था। रंजीता की मौत की खबर सुनते ही जोड़ापोखर गांव से आए मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। रंजीता के परिजनों का कहना है कि प्रेम विवाह के बाद से ही ससुराल के लोग रंजीता को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। परिजनों का आरोप है कि रंजीता की हत्या करने के बाद ससुराल वालों ने उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया, ताकि मामला आत्महत्या का लगे।
ससुराल पक्ष बता रहा आत्महत्या
वहीं, ससुराल वालों का दावा है कि रंजीता मुंडा ने आत्महत्या की है। उनके मुताबिक, रंजीता सुबह गांव के चापाकल से घर में पानी लाने के बाद सामान्य रूप से घरेलू कार्य कर रही थी। इसी बीच, उसने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने फिलहाल दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की गहराई से छानबीन में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या महिला के साथ कोई घरेलू विवाद या प्रताड़ना का मामला था।
Also Read: Chaibasa Manoharpur crime : मनोहरपुर में छोटे भाई ने की चाकू से गोद कर बड़े भाई की हत्या, गिरफ्तार


