Home » Chaibasa NDC Assault : चाईबासा एनडीसी के साथ महिला ने की धक्का-मुक्की, काटा बवाल

Chaibasa NDC Assault : चाईबासा एनडीसी के साथ महिला ने की धक्का-मुक्की, काटा बवाल

Chaibasa News: विभाग द्वारा उनका काम कराया गया था, लेकिन कई दिनों से भुगतान के लिए परेशान किया जा रहा है।

by Rajeshwar Pandey
Chaibasa assault
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिला समाहरणालय स्थित एनडीसी के कार्यालय कक्ष में एक महिला ने जमकर बवाल काटा। निशा केडिया नामक महिला ने एनडीसी देवेंद्र कुमार के कार्यालय कक्ष में बवाल खड़ा करने के साथ ही उनके साथ धक्का-मुक्की भी की। इससे आसपास के कार्यालयों में अफरा-तफरी मच गई और आम लोगों की भीड़ जमा हो गई।

महिला ने लगाया यह आरोप

निशा केडिया ने आरोप लगाया कि विभाग द्वारा उनका काम कराया गया था, लेकिन कई दिनों से भुगतान के लिए परेशान किया जा रहा है। उन्होंने एनडीसी देवेंद्र कुमार पर भाषा की मर्यादा नहीं रखने का भी आरोप लगाया। निशा केडिया ने इसे लेकर असंतोष जताया।

एनडीसी ने कहा-आरोप निराधार

वहीं एनडीसी देवेंद्र कुमार ने इन आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि निशा केडिया का कोई भुगतान उनके द्वारा नहीं रोका गया है। बिना कागजात के भुगतान का आरोप गलत है। उन्होंने कहा कि वे अपने काम को पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता से कर रहे हैं।

इस घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मामले की जांच के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा टीम गठित की गई है।

Also Read: Jharkhand High Court: कोर्ट ने अधिवक्ता को भेजा अवमानना नोटिस, जज से विवाद का मामला

Related Articles

Leave a Comment