Home » Chakradharpur Body Recovered : नाली में मिला शव, रेल नगरी चक्रधरपुर में दहशत ,जांच में जुटी पुलिस

Chakradharpur Body Recovered : नाली में मिला शव, रेल नगरी चक्रधरपुर में दहशत ,जांच में जुटी पुलिस

by Rajeshwar Pandey
dead body
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chakradharpur Body Recovered : चक्रधरपुर : रेल नगरी चक्रधरपुर में पुलिस ने बुधवार की सुबह इतवारी बाजार स्थित एक नाली से एक स्थानीय युवक तेराई लोहार का शव बरामद किया। मृतक तेराई लोहार की उम्र 40 साल के करीब है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। इधर शव के मिलने से इलाके के लोगों में दहशत है। नाली में शव कि सूचना मिलते ही शव को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। जानकारी के अनुसार रेल नगरी चक्रधरपुर के इतवारी बाजार के समीप रहने वाले


तेराई लोहार रोज कि तरह बुधवार सुबह काम करने के लिए बारिश के बीच छाता लेकर घर से निकला था।वह दुकानों में काम कर अपना जीवन ज्ञापन करता था। लेकिन बुधवार सुबह बारिश होने के कारण लोग घरों से कम निकले । बुधवार सुबह 8.45 बजे अचानक लोगों ने नाली में एक शव को देखा। जिसकी सूचना मिलने पर आसपास के लोग पहुंचे। सूचना पाकर मृतक के परिजन भी पहुंचे। काफी देर तक देखने के बाद मृतक का भतीजा और घर वालों ने उसे पहचान लिया। इसके बाद इसकी सूचना चक्रधरपुर पुलिस दी।

सूचना पाकर चक्रधरपुर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी । पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के परिजनों ने बताया कि उसे मिर्गी की भी बीमारी थी। हो सकता है उसे मिर्गी आई हो और वह नाली में गिर गया हो। बहरहाल पुलिस युवक की मौत कैसे हुई, इसका भी पता कर रही हैं।शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। तब पता चलेगा कि कैसे उसकी मौत हुई है।

Read Also- Chaibasa Train Accident : चाईबासा में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत, दो हिस्सों में बंट गया शरीर

Related Articles