Chaibasa (Jharkhand) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के चक्रधरपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक जघन्य वारदात सामने आई है। यहां चक्रधरपुर रेलवे सब स्टेशन के पीछे स्थित रेलवे कॉलोनी में पति अजय लोहार ने क्रूरता की हद पार करते हुए अपनी पत्नी ज्योति मोदी को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद, अजय लोहार ने ज्योति के शव को एक कंबल में लपेटा और चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ले जाकर छोड़ दिया। इससे भी अधिक हृदय विदारक यह है कि आरोपी पति शव के साथ अपनी तीन वर्षीय मासूम बेटी को भी प्लेटफॉर्म पर अकेला छोड़कर फरार हो गया।
रेलवे पुलिस के बयान पर त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
इस मामले पर चक्रधरपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि रेलवे थाना चक्रधरपुर के फर्द बयान (प्रथम सूचना) के आधार पर तुरंत मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया, जिसने आरोपी अभियुक्त अजय लोहार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में चाईबासा जेल भेज दिया गया है।
अवधेश कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया, “अजय लोहार ने अपनी पत्नी ज्योति मोदी के साथ मारपीट की, जिसके बाद वह मरणासन्न अवस्था में आ गई। इसी हालत में वह पत्नी को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर कंबल ओढ़ाकर छोड़ गया। उसके साथ उसकी तीन वर्षीय बेटी भी थी।” उन्होंने बताया कि जब सुबह ज्योति मोदी की मौत हो गई, तो अजय लोहार उसे और बच्ची को छोड़कर भाग गया था। पुलिस अब इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है, ताकि मृतका को न्याय और बच्ची को सुरक्षा मिल सके।