Home » Chaibasa News : पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम घूम कर चली गई, OBC नेताओं को नहीं मिली सूचना

Chaibasa News : पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम घूम कर चली गई, OBC नेताओं को नहीं मिली सूचना

by Rajeshwar Pandey
Jharkhand OBC reservation
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य राजाराम गुप्ता ने बयान जारी कर कहा कि नगर निकायों में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिए जाने को लेकर मंगलवार को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम आई थी। मीडिया से पता चला कि टीम ने पश्चिमी सिंहभूम जिले में ट्रिपल टेस्ट को लेकर डोर टू डोर सर्वे भी किया, लेकिन इसकी सूचना हमें नहीं मिली थी।

राजाराम गुप्ता ने कहा कि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव ने आयोग के सदस्य नंदकिशोर मेहता व लक्ष्मण यादव के साथ चाईबासा नगर परिषद क्षेत्र के चंद वार्डों का निरीक्षण किया। वहीं, ओबीसी मोर्चा के जिले के पदाधिकारियों के साथ-साथ ओबीसी समाज के प्रतिनिधियों को पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के आगमन की कोई सूचना नहीं थी।

पहली बार ऐसा हुआ हैं। इससे पूर्व जब भी चाईबासा में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों का आगमन होता था, तो पिछड़ा समाज के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों की इसकी सूचना नगर परिषद या जिला प्रशासन द्वारा दी जाती थी। पिछड़ा वर्ग की क्या समस्याएं हैं, पिछड़ा समाज के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों के द्वारा समस्याओं को लिखित रूप से अध्यक्ष के समझ रखा जाता था। इस संबंध में जल्द ही मुख्यमंत्री को पत्राचार कर भेदभावपूर्ण नीति को लेकर अवगत कराया जाएगा।

Read Also- Jharkhand Ration Scam : राशन वितरण में हो रही गड़बड़ी पर त्वरित कार्रवाई नहीं कर सरकार की बदनामी कराने में लगा है जिला प्रशासन : दिनेश तुंबलिया

Related Articles

Leave a Comment