Home » Chakradharpur Naxalite ‍‍Blast : चक्रधरपुर रेल मंडल में नक्सली ब्लास्ट, एक रेलकर्मी की मौत, दूसरा घायल

Chakradharpur Naxalite ‍‍Blast : चक्रधरपुर रेल मंडल में नक्सली ब्लास्ट, एक रेलकर्मी की मौत, दूसरा घायल

Jharkhand Hindi News : बताया जा रहा है कि बंद को लेकर नक्सली पहले ही लाल बैनर लगाकर इलाके में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके थे और सुबह एक और विस्फोट कर पटरी उड़ा दी थी।

by Rajeshwar Pandey
Chakradharpur Railway Division
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चक्रधरपुर: इस बार नक्सलियों की करतूतों का शिकार एक रेलकर्मी को होना पड़ा। अपनी ड्यूटी निभा रहे रेलकर्मी नक्सलियों द्वा बिछाए गए लैंडमाइंस विस्फोट की चपेट में आ गए। दक्षिण-पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल के बिमलगढ़ रेलखंड में रविवार की सुबह नक्सली विस्फोट में ये रेलकर्मी आए। विस्फोट की चपेट में आने से एक ट्रैकमैन की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

झारखंड-ओडिशा सीमावर्ती क्षेत्र में हुई घटना


यह घटना ओडिशा-झारखंड बॉर्डर क्षेत्र में उस समय हुई जब नक्सली बंद के दौरान दो रेलकर्मी एतवा ओराम (58) और बुधराम मुंडा पटरी की पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाया गया बम तेज धमाके के साथ फट गया। ज्ञात हो कि नक्सलियों की ओर से नक्सली बंद का आह्वान किया गया था।

घायल अवस्था में लाए गए अस्पताल, एक की हो गई मौत


नक्सलियों की ओर से रेल पटरी के समीप विस्फोट की घटना के बाद इससे घायल हुए दोनों रेलकर्मियों को गंभीर अवस्था में को बंडामुंडा रेलवे अस्पताल लाया गया। रेलवे अस्पताल में डॉक्टरों ने उनकी जांच शुरू की लेकिन एतवा ओराम की मौत हो गई। डॉक्टरों ने एतवा ओराम को मृत घोषित कर दिया। वहीं, बुधराम को बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर किया गया है।

लाल बैनर लगाकर दर्ज करा चुके थे अपनी मौजूदगी

बताया जा रहा है कि नक्सली पहले ही लाल बैनर लगाकर इलाके में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके थे और सुबह एक और विस्फोट कर पटरी उड़ा दी थी, बावजूद इसके RPF द्वारा ट्रैक की समुचित जांच किए बिना कर्मियों को पेट्रोलिंग पर भेजा गया। इस लापरवाही को लेकर रेलवे प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने इसे गंभीर चूक बताते हुए रेलकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

Read Also- Saranda Naxalites News : सारंडा में नक्सलियों ने बिछा रखा था विस्फोटक, चपेट में आ गया हाथी

Related Articles

Leave a Comment