Chakrdharpur (Jharkhand) : दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल में रेल यात्रियों को रेल यात्रा में एक बार फिर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में एनआई कार्य को लेकर 20 दिसंबर से लेकर 21 जनवरी 2026 तक विभिन्न तिथियों को लाइन ब्लॉक लिया जाएगा। जिसके चलते चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली रेल ट्रेनें रद्द रहेगी वहीं कई ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट , ओरिजिनेट, रीशिड्युल तो कुछ ट्रेनें बदले मार्ग से चलेगी। 20 दिसंबर से 21 जनवरी तक रेल मंडल में यात्रियों के लिए ट्रेन का सफर मुश्किल भरा सफर साबित हो सकता है।
चक्रधरपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार रद्द रहने वाली ट्रेनें ट्रेन नंबर 18109 -18110 टाटा इतवारी टाटा एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 18175-18176 हटिया झारसुगुड़ा हटिया एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 68043 – 68044 टाटानगर राउरकेला टाटानगर मेमू 20, 23, 27,30 दिसंबर 2025, 3, 6, 10, 13, 17 और 20 जनवरी 2026 को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 58659 हटिया राउरकेला पैसेंजर तथा ट्रेन नंबर 58660 राउरकेला हटिया पैंसेजर 20 दिसंबर से 21 जनवरी तक रद्द रहेगी। शार्ट टर्मिनेट -ओरिजिनेट होकर चलेगी इस्पात एक्सप्रेस चक्रधरपुर मंडल में एनआई कार्य को लाइन ब्लॉक के कारण ट्रेन नंबर 22861 हावड़ा-कांटाभांजी, हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस 20 दिसंबर से 20 जनवरी तक विभिन्न तिथियों में टाटानगर में शार्ट टर्मिनेट की जाएगी और टाटानगर से ही हावड़ा के लिए वापस रवाना होगी। इन दिनों इस ट्रेन की टाटानगर से कांटाभांजी – टिटलागढ़ की सेवा रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 22862 कांटाभांजी हावड़ा, टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 20 दिसंबर से 20 जनवरी तक झारसुगुड़ा में शार्ट टमिर्नेट व ओरिजिनेट की जाएगी। इन दिनों इस ट्रेन की झारसुगुड़ा-हावड़ा की सेवा रद्द रहेगी।
री-शेड्यूल होकर चलेगी ये ट्रेनें
ट्रेन नंबर 18310 जम्मूतवी संबलपुर एक्सप्रेस 18 दिसंबर से 18 जनवरी तक विभिन्न तिथियों में जम्मूतवी से ही साढ़े पांच घंटे देर से चलेगी वहीं ट्रेन नंबर 18106 जयनगर राउरकेला एक्सप्रेस 19 दिसंबर से 19 जनवरी तक विभिन्न तिथियों में जयनगर से साढ़े तीन घंटे देर से चलेगी।
बदले मार्ग से चलेगी उत्कल एक्सप्रेस
चक्रधरपुर रेल मंडल में एनआई कार्य को ट्रेन नंबर 18477 पुरी- ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 19 दिसंबर से 19 जनवरी तक अपने निर्धािरित मार्ग कटक, बालेश्वर, हिजली टाटा-राउरकेला झारसुगुड़ा ईब होकर चलने के बजाय परिवर्तित मार्ग कटक संबलपुर यार्ड झारसुगुड़ा रोड-ईब होकर ऋषिकेश जाएगी। लगातार हो रही या चक्रधरपुर रेल मंडल में पैसेंजर ट्रेन को रद्द करने के मामले को लेकर लोगों में आक्रोश है। लोगों ने लगातार हो रही परेशानियों का लेकर एक बड़ा आंदोलन करने का मन बना लिया है, जो ऐतिहासिक होगा।

