Home » Chakradharpur News : चक्रधरपुर में ट्रेन मैनेजर से लूट : ऑन ड्यूटी रेल इंजन में घुसकर लूटे नकद और मोबाइल

Chakradharpur News : चक्रधरपुर में ट्रेन मैनेजर से लूट : ऑन ड्यूटी रेल इंजन में घुसकर लूटे नकद और मोबाइल

by Rajeshwar Pandey
Chakradharpur News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा में एक ट्रेन मैनेजर से ऑन ड्यूटी रेल इंजन में घुसकर लूट का मामला सामने आया है। लूट के शिकार हुए ट्रेन मैनेजर का नाम मंटून कुमार (42) है। यह घटना उस वक्त हुई जब मंटून कुमार एक पुश-पुल मालगाड़ी में ड्यूटी कर बंडामुंडा से बरसुआं जा रहे थे।

लूट की वारदात

बंडामुंडा लिंक के सी-आउटर के पास ट्रेन खड़ी होने के दौरान तीन अज्ञात युवक रेल इंजन में घुस गए और मंटून कुमार का मोबाइल और नकद 1200 रुपये लूटकर फरार हो गए। मोबाइल में रेलवे का सीयूजी-सिम लगा हुआ था।

GRP में दर्ज हुई शिकायत

इस घटना के संबंध में पीड़ित रेलकर्मी ने बंडामुंडा के जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जीआरपी (गवर्नमेंट रेल पुलिस) ने मामला दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।

रेलवे में बढ़ रही असुरक्षा की भावना

इस लूट की घटना से रेलकर्मियों में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है। रेलकर्मियों ने रेलवे प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है। रेलवे प्रशासन ने जीआरपी के साथ मिलकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही लुटेरों को पकड़ने का दावा किया है।

लुटेरों की तलाश में जुटी जीआरपी

जीआरपी ने लुटेरों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। जीआरपी का कहना है कि जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा और उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

Read Also- Jamshedpur News : जमशेदपुर में जिला बदर बदमाश गुड्डू पांडेय के घर फायरिंग मामले में मास्टर माइंड गिरफ्तार, हथियार बरामद

Related Articles

Leave a Comment