जमशेदपुर : चाकुलिया प्रखंड के लेदा गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां मुकेश यादव उर्फ मुन्ना यादव नामक युवक ने शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ एक साल तक शारीरिक संबंध बनाए और फिर शादी से इनकार कर दिया। युवती की शिकायत पर चाकुलिया थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 1 अक्टूबर 2024 को उसकी मुलाकात गांव के ही मुकेश यादव से हुई थी। युवक ने उससे प्रेम का इज़हार करते हुए कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं, और इसी दौरान युवक ने शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए।
विरोध करने पर दिया शादी का भरोसा
जब युवती ने विरोध जताया, तो मुकेश ने कहा कि वह जल्द ही उससे शादी करेगा। युवती को विश्वास में लेकर उसने यह संबंध जारी रखा। लेकिन जनवरी 2025 में जब युवती ने शादी की बात दोबारा की, तो मुकेश ने बात टालनी शुरू कर दी और कुछ दिन पहले साफ इनकार कर दिया।
आरोपी फरार, पुलिस की छापेमारी जारी
शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने मुकेश यादव की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन वह घटना के बाद से फरार हो गया है। पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।
युवती की आवाज़ बन रही FIR
यह मामला न सिर्फ यौन शोषण, बल्कि विश्वासघात और मानसिक प्रताड़ना का भी है, जिसकी वजह से युवती ने साहस दिखाते हुए कानून का सहारा लिया। पुलिस का कहना है कि पीड़िता के बयान के आधार पर सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Read also Jamshedpur Drug Racket : नशीली दवा बिक्री का जाल फैलाने वाले मास्टर माइंड फरार, चल रही छापेमारी