Home » Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड ने उद्धाटन मुकाबले में पाकिस्तान को 60 रन से हराया, यंग और लाथम ने जड़े शतक

Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड ने उद्धाटन मुकाबले में पाकिस्तान को 60 रन से हराया, यंग और लाथम ने जड़े शतक

विल यंग ने शानदार शतक जमाया। उन्होंने 113 गेंदों में 107 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूती दी, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल था।

by Anurag Ranjan
Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड ने उद्धाटन मुकाबले में पाकिस्तान को 60 रन से हराया, यंग और लाथम ने जड़े शतक
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ने उद्धाटन मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रन से हराकर विजयी शुरुआत की। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 320 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 260 रन पर सिमट गई।

कप्तान केन विलियमसन सस्ते में हुए आउट

न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और विल यंग ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े, लेकिन 8वें ओवर में अबरार अहमद ने कॉनवे को बोल्ड कर दिया। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन भी जल्दी पवेलियन लौट गए और सिर्फ 1 रन बनाकर नसीम शाह की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद डेरेल मिचेल ने विल यंग का साथ दिया और तीसरे विकेट के लिए 33 रन जोड़े। मिचेल को हारिस रऊफ ने 17वें ओवर में शाहीन शाह अफरीदी के हाथों कैच करवा दिया।

यंग और लाथम ने की 118 रन की साझेदारी

विल यंग ने शानदार शतक जमाया। उन्होंने 113 गेंदों में 107 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूती दी, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल था। इसके बाद टॉम लाथम ने उनका साथ दिया और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी हुई। लाथम ने 118 रन बनाकर नाबाद रहते हुए टीम को 320 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाया। ग्‍लेन फिलिप्‍स ने 39 गेंदों पर 61 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के थे। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट लिए, जबकि अबरार अहमद को एक विकेट मिला।

पाकिस्तान ने की खराब शुरुआत

पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरुआत में ही लड़खड़ा गई। टीम ने 10 ओवर में केवल 22 रन बनाए और दो महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। बाबर आजम और खुशदिल शाह के अलावा किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। बाबर ने 90 गेंदों पर 64 रन बनाए, वहीं शाह ने 49 गेंदों पर 69 रन की तूफानी पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों में साउद शकील ने 6, कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 3, और फखर जमान ने 24 रन बनाए।

पाकिस्तान की टीम अंत में 260 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की गेंदबाजी में मिचेल सेंटनर और विलियम ओ’रूर्के ने 3-3 विकेट लिए। मैट हेनरी ने 2 विकेट और माइकल ब्रेसवेल व नाथन स्मिथ ने 1-1 विकेट चटकाए।

Read Also: Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला पाकिस्तान VS न्यूजीलैंड

Related Articles