Home » Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई, भारत से होगी टक्कर

Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई, भारत से होगी टक्कर

रचिन रवींद्र ने 108 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 1 छक्का शामिल था। इसके बाद केन विलियमसन ने 94 गेंदों में 102 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

by Anurag Ranjan
Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई, भारत से होगी टक्कर
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में बुधवार को न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब 9 मार्च, रविवार को होने वाले फाइनल में न्यूजीलैंड का मुकाबला भारत से होगा। यह मैच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड ने बनाया सर्वाधिक स्कोर

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कीवी टीम ने 50 ओवरों में 362 रन बनाए। रचिन रवींद्र और केन विलियमसन ने शानदार शतकीय पारियां खेलीं, वहीं डेरेल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स 49-49 रन बनाकर आउट हो गए।

रचिन रवींद्र ने 108 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 1 छक्का शामिल था। इसके बाद केन विलियमसन ने 94 गेंदों में 102 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हालांकि, साउथ अफ्रीका के गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने तीन विकेट झटके, जिससे न्यूजीलैंड को 362 रन पर समेट दिया।

साउथ अफ्रीका का संघर्ष रहा नाकाफी

साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत में झटके खाए। 20 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद कप्तान टेम्बा बावुमा और रासी वान डेर डुसेन के बीच 105 रन की साझेदारी हुई। बावुमा ने 56 रन बनाए, जबकि रासी ने 66 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली।

हालांकि, साउथ अफ्रीका के अन्य बल्लेबाजों के संघर्ष के बावजूद वे 312 रन ही बना सके। हेनरिक क्लासेन 3 रन ही बना पाए, जबकि एडेन मार्कराम ने 31 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड ने 50 रन से साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

Read Also: Ranchi District Volleyball Tournament : रांची जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता 20 मार्च से, कब तक और कौन ले सकते हैं एंट्री-जानें

Related Articles