सेंट्रल डेस्क : बांग्लादेश में अवामी लीग के प्रदर्शन से पहले हालात काफी गंभीर हो गए हैं। अवामी लीग की 6 फरवरी को प्रस्तावित देशव्यापी विरोध प्रदर्शन से पहले राजधानी ढाका समेत बांग्लादेश के कई शहरों में हिंसा शुरू हो गई है। दोनों तरफ के समर्थक आपस में भिड़ गए। इसमें प्रदर्शनकारियों ने ढाका के धानमंडी इलाके में स्थित शेख मुजीबुर्रहमान के घर पर हमला कर उसे आग के हवाले कर दिया है।
हजारों की संख्या में अवामी लीग समर्थक गिरफ्तार
हमलावर बुलडोजर लेकर शेख मुजीबुर्रहमान के घर पहुंचे, उसमें तोड़फोड़ की और आग लगा दी। हजारों की संख्या में अवामी लीग समर्थक, कार्यकर्ताओं और नेताओं की गिरफ्तारी की सूचना है। अवामी लीग की ओर से गुरुवार को बांग्लादेश में ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बंद करके हाईवे सहित कई शहरों को जाम करने की तैयारी थी।
सरकार के विरोध में प्रदर्शन का हुआ था आह्वान
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली मौजूदा अंतरिम सरकार और अवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ हो रही हिंसा के विरोध में अवामी लीग ने बड़े प्रदर्शन का आवाहन किया था। इसी क्रम में 6 फरवरी को शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से सड़क पर उतरने की अपील की थी।
शेख हसीना ने दिया था ऑनलाइन भाषण
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, उपद्रवी गेट तोड़कर जबरन शेख मुजीबुर्रहमान के आवास के भीतर घुस गए। यह विरोध पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा दिए गए एक ऑनलाइन भाषण के जवाब में हुआ है।
Read Also: Diamond Market : चीन को मात देकर भारत बना हीरे का दूसरा बड़ा बाजार, इतने प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी