Home » CSK vs PBKS: चेन्नई ने दर्ज की आईपीएल की छठी जीत, धर्मशाला में पंजाब को 28 रन से हराया

CSK vs PBKS: चेन्नई ने दर्ज की आईपीएल की छठी जीत, धर्मशाला में पंजाब को 28 रन से हराया

by The Photon News Desk
Chennai registered its sixth win of IPL
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क/Chennai registered its sixth win of IPL : आईपीएल 2024 का 53वां मुकाबला रविवार (5 अप्रैल) को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई की टीम अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बदौलत सीजन की 6वीं सफलता प्राप्त करने में कामयाब रही।

सीएसके की तरफ से दिए गए 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना पाई। इस प्रकार सीएसके की टीम इस मुकाबले में 28 रन से रोमांचक जीत हासिल करने में कामयाब रही। पंजाब के खिलाफ मिली जीत के बाद चेन्नई की टीम अंकतालिका में 12 (+0.700) अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

Chennai registered its sixth win of IPL: सीएसके प्लेऑफ की रेस में

धर्मशाला में इस जीत के साथ चेन्नई ने पंजाब से पिछले मैच में मिली हार का बदला भी ले लिया। पंजाब ने चेन्नई को उसके होम ग्राउंड चेपॉक में हराया था। इसी के साथ चेन्नई के खिलाफ पंजाब की जीत का सिलसिला भी थम गया। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले छह में से पांच मैचों में पंजाब की टीम ने जीत हासिल की थी। छठे मैच में सीएसके ने जीत हासिल की। इस जीत के साथ चेन्नई की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

उसके 11 मैचों में छह जीत और पांच हार के साथ 12 अंक हो गए हैं। इस जीत ने सीएसके के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। वहीं, यह पंजाब की टीम के लिए सातवीं हार रही। टीम आठ अंक लेकर अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। चेन्नई का अगला मैच 10 मई को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ है। वहीं, पंजाब की टीम नौ मई को धर्मशाला में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से भिड़ेगी।

सीएसके ने बनाए 167 रन

पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को 168 रन का लक्ष्य दिया। सीएसके ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। चेन्नई की ओर से रविंद्र जडेजा (43) हाई स्कोरर रहे। जडेजा के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

एमएस धोनी और शिवम दुबे गोल्डन डक का शिकार हो गए। ऋतुराज गायकवाड़ (9), मोईन अली (17), मिचेल सैंटनर (11) और शार्दुल ठाकुर ने 17 रन का योगदान दिया। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 32 और डैरिल मिचेल ने 30 रन का योगदान दिया। पंजाब की ओर से हर्षल पटेल और राहुल चाहर को 3-3 विकेट मिले।

पंजाब की पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत खराब रही। जॉनी बेयरेस्टो और राइली रूसो को तुषार देशपांडे ने पवेलियन लौटा दिया। इसके बाद प्रभसिमरन और शशांक ने टीम को संभालने की जिम्मेदारी उठाई। लेकिन, दोनों ही बल्लेबाज एक के बाद एक आउट हो गए। शशांक को सैंटनर और प्रभसिमरन को जडेजा ने चलता किया।

पंजाब किंग्स की तरफ से आज के मुकाबले में सबसे सफल गेंदबाज राहुल चाहर और हर्षल पटेल रहे। दोनों गेंदबाजों ने अपने 4-4 ओवरों के कोटे में क्रमशः 23 और 24 रन खर्च करते हुए 3-3 सफलता प्राप्त की। इन दोनों गेंदबाजों के अलावा अर्शदीप सिंह को 2 विकेट हाथ लगी, जबकि कैप्टन सैम कुर्रन ने 1 विकेट चटकाया।

दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन

सीएसके ने आज प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। मुस्तफिजुर रहमान की जगह स्पिनर मिचेल सैंटनर को टीम में जगह मिली। वहीं, मथीशा पथिराणा को टीम में जगह नहीं मिली। पंजाब किंग्स की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ।

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे.
इम्पैक्ट प्लेयर: सिमरजीत सिंह

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-11: जॉनी बेयरस्टो, रिली रोसो, शशांक सिंह, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.
इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह

READ ALSO : डोप टेस्ट नहीं देने पर पहलवान बजरंग पुनिया सस्पेंड, फाइनल ट्रायल्स में नहीं ले पाएंगे हिस्सा

Related Articles