Home » शादी के आठ दिन बाद पत्नी, मां, भाई समेत आठ को कुल्हाड़ी से काटा, फिर लगा ली फांसी

शादी के आठ दिन बाद पत्नी, मां, भाई समेत आठ को कुल्हाड़ी से काटा, फिर लगा ली फांसी

by Rakesh Pandey
Chhindwara Multiple Murder Case
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क/Chhindwara Multiple Murder Case: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक आदिवासी युवक ने अपने परिवार के आठ लोगों को मौत के घाट उतार दिया। फिर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी इलाके की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गयी है।

Chhindwara Multiple Murder Case: एक-एक कर सबको उतारा मौत के घाट

छिंदवाड़ा जिले के माहुलझिर थाना अंतर्गत बोदलकछार में एक आदिवासी परिवार के पुत्र ने सभी को एक-एक कर मारा फिर कमरे में जाकर खुद की जान दे दी। पुलिस ने बताया कि हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। घटना मंगलवार देर रात तीन बजे की है। पुलिस ने पूरे गांव को सील कर दिया है।

Chhindwara Multiple Murder Case: सबसे पहले पत्नी को मारा

आरोपी की शादी 21 मई को हुई थी। सबसे पहले आरोपी ने पत्नी को ही मारा। फिर आरोपी ने अपनी 55 वर्षीय मां, 35 वर्षीय भाई, 30 वर्षीय भाभी, 16 वर्षीय बहन, 5 वर्षीय भतीजी, 4 एवं डेढ़ वर्षीय दो भतीजियों को मारा। सबकी हत्या कुल्हाड़ी से की। घटनास्थल से पुलिस ने कुल्हाड़ी जब्त कर लिया हैं।

Chhindwara Multiple Murder Case: हत्या का कारण नहीं चला पता

आठ लोगों की हत्या के कारण का पुलिस पता नहीं लगा पायी है। पुलिस के अनुसार आरोपी विक्षिप्त था। उसने सभी को मारकर खुद फांसी में लटक गया। आरोप ने फांसी घर से थोड़ी दूर जाकर लगायी है। इस मामले में मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना सभी को झकझोर देती है। काफी दुःखद घटना है। इस घड़ी में मैं परिवार के साथ हूं। इस मामले पुलिस को जांच करने को कहा है। मंत्री संपतिया उइके घटना स्थल पर परिवार के लोगों से मिलेंगी।

 

Read also:- ऑटो चालक की लापरवाही से एमजीएम अस्पताल की कर्मी की हो गई मौत

Related Articles