बेंगलुरु : बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswami Stadium) की बिजली काट दी गई। बैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (BESCOM) द्वारा की गई इस कार्रवाई का कारण स्टेडियम का संचालन करने वाली कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) द्वारा फायर सेफ्टी के जरूरी नियमों का पालन नहीं किया जाना था।

Chinnaswami Stadium : बिजली आपूर्ति रहेगी बंद
अग्नि सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने के कारण बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम की बिजली काट दी गई। बेंगलुरु स्थित इस स्टेडियम में कई बड़े मैच और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
स्टेडियम प्रबंधन द्वारा अग्नि सुरक्षा की अनुमति नहीं ली गई थी। इसे मद्देनजर रखते हुए, कर्नाटक अग्निशमन विभाग के प्रमुख ने KSCA की बिजली काटने की सिफारिश की, जिस पर BESCOM के अधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। जब तक स्टेडियम को आवश्यक सुरक्षा सर्टिफिकेट नहीं मिल जाता, तब तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
समय सीमा के बावजूद नहीं किए गए सुरक्षा उपाय
जून महीने में फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के महानिदेशक ने BESCOM को एक पत्र लिखा था, जिसमें बताया गया था कि कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को कई बार स्टेडियम में जरूरी फायर सेफ्टी उपाय करने को कहा गया था।
KSCA ने इस मामले में एक हफ्ते का समय मांगा था, लेकिन समय सीमा के बाद भी जरूरी सुधार नहीं किए। फायर विभाग के अधिकारियों के अनुसार IPL चैंपियन RCB के विक्ट्री सेलिब्रेशन के दिन हुई भगदड़ में भी अग्नि सुरक्षा नियमों का ध्यान नहीं रखा गया था। इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 33 लोग घायल हुए थे।

