नई दिल्ली : गृह मंत्रालय द्वारा केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चिराग को Z कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है, इससे पहले उन्हें एसएसबी के कमांडो सुरक्षा प्रदान कर रहे थे। अब उन्हें सीआरपीएफ के जवान सुरक्षा देंगे। आपको बता दें कि पासवान की सिक्योरिटी में बदलाव IB की थ्रेट रिपोर्ट के बाद किया गया है।
भारत सरकार की ओर से देश के कुछ VIP लोगों को खास सिक्योरिटी दी जाती है। खास तौर पर गृह मंत्रालय की तरफ से यह सिक्योरिटी अलग-अलग प्रकार (X, Y, Y Plus, Z, Z Plus) की होती है। इनसे हाई लेवल की सिक्योरिटी ‘एसपीजी’ सिक्योरिटी होती है, जो केवल देश के प्रधानमंत्री को दी जाती है। एसपीजी एक अलग फोर्स की तरह ही है, जिसकी ट्रेनिंग, नियुक्ति सब अलग से की जाती है जो सिर्फ प्रधानमंत्री को हर जगह कवर करती है।
जेड कैटेगरी की सुरक्षा के तहत कुल 33 सुरक्षा गार्ड लगाए गए हैं। इसमें घर पर तैनात 10 सशस्त्र गार्ड, 24 घंटे उपलब्ध 6 निजी सुरक्षा अधिकारी और तीन शिफ्टों में एस्कॉर्ट प्रदान करने वाले 12 कमांडो शामिल रहते हैं। इसके अतिरिक्त निगरानी के लिए 2 कमांडो और चौबीसों घंटे ड्यूटी पर 3 ट्रेन्ड ड्राइवर भी शामिल हैं।
फ्रांस दौरे पर हैं चिराग
दो दिन पहले एक खबर आ रही थी कि शुक्रवार की रात गया (बिहार) के अतरी विधानसभा क्षेत्र में पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की गई। यह घटना नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के धर्म बिगहा बस्ती की है, कुछ अज्ञात लोगों ने सड़क किनारे स्थापित उनकी मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया था। हालांकि इसको लेकर चिराग पासवान की ओर से अभी तक कोई भी बयान सामने नहीं आया।
इस घटना के बाद केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा को लेकर भी चिंता ज़ाहिर की गई। इसके चलते ये फैसला लिया गया। इस समय चिराग पासवान अपने विदेश दौरे पर फ्रांस में हैं, जहां चिराग खाद्य प्रसंस्करण उद्योग से जुड़े प्रोजेक्ट को लेकर वहां के मंत्रियों से चर्चा कर रहे हैं।

