Home » Bihar Crime News : छोटे भाई के तिलक से पहले बड़े भाई की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

Bihar Crime News : छोटे भाई के तिलक से पहले बड़े भाई की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

पुलिस के अनुसार हत्या के पीछे जमीन विवाद या आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है।

by Rakesh Pandey
chowkidar-son-shot-dead-in-rohtas-bihar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रोहतास (बिहार): बिहार के रोहतास जिले में अपराधियों ने एक बार फिर कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दी है। जिले के चंदनपुरा थाना क्षेत्र के चोरकप गांव में रविवार देर रात बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान अभिनंदन पासवान (29) के रूप में हुई है, जो स्थानीय थाना में कार्यरत एक चौकीदार का पुत्र था।

खुशियां मातम में बदलीं, दरवाजे पर ही मारी गई गोली

मृतक के छोटे भाई का तिलक समारोह सोमवार को होना था। इसी तैयारी में पूरा परिवार व्यस्त था। रात में दरवाजे पर सजावट चल रही थी और अभिनंदन कुछ लोगों के साथ वहीं सोया हुआ था। इसी दौरान दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाश पहुंचे और सो रहे अभिनंदन की पहचान कर उस पर गोलियों की बौछार कर दी। गंभीर रूप से घायल अभिनंदन को सासाराम सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुरानी रंजिश की आशंका, पुलिस कर रही जांच

पुलिस के अनुसार, हत्या के पीछे जमीन विवाद या आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। मृतक के चचेरे भाई पप्पू कुमार ने बताया कि खेत को लेकर विवाद चल रहा था, संभवतः उसी में हत्या की गई। एएसपी किरण कुमार ने कहा, “घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश का मामला सामने आ रहा है। दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

दलित नेता का आरोप: राज्य में दलितों की हत्याएं बढ़ीं

घटना के बाद स्थानीय दलित नेता अमित पासवान ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि, “राज्य में दलितों की लगातार हत्या हो रही है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। चौकीदार के बेटे की हत्या छोटे भाई के तिलक के दिन कर देना यह दिखाता है कि अपराधियों को कानून का कोई भय नहीं है।” उन्होंने दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर सजा दिलाने की मांग की है।

Read Also- Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के इंदौर में वृद्धा को HIV पॉजिटिव बता अस्पताल ने ठगे 2.5 लाख रुपये

Related Articles