अयोध्या/नयी दिल्ली। Ayodhya Dham CISF : राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सुरक्षा कड़ी से कड़ी होती जा रही है। अयोध्या में नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( CISF) के 150 से अधिक सशस्त्र सुरक्षा कमांडो संभालेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 22 जनवरी को राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले इसकी मंजूरी दे दी है।
CISF : एएसजी की सुरक्षा वाला का 68वां नागरिक हवाई अड्डा
अयोध्या में नवनिर्मित ‘महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्याधाम’ केंद्रीय बल के विशेष विमानन सुरक्षा समूह (एएसजी) की सुरक्षा वाला देश का 68वां नागरिक हवाई अड्डा है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि CISF अयोध्या हवाई अड्डे को आतंकवाद विरोधी और विध्वंस रोधी सुरक्षा प्रदान करेगा। इस हवाई अड्डे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिसंबर 2023 में किया था।
CISF : डिप्टी कमांडेंट रैंक के अधिकारी की भी तैनाती
सुरक्षा बल यात्रियों और उनके सामान की जांच करेगा और पूरे हवाई अड्डा परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा जैसा कि वह अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर करता है। उन्होंने बताया कि अयोध्या हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा एक डिप्टी कमांडेंट रैंक के अधिकारी की कमान के तहत 150 से अधिक CISF कर्मियों की एक सशस्त्र टुकड़ी को मंजूरी दी गई है। इस हवाई अड्डे का विस्तार चरणबद्ध तरीके से कुल 821 एकड़ भूमि पर होना है। अयोध्या में बने हवाई अड्डे पर खतरे की आशंका को देखते इसकी सुरक्षा सीआईएसएफ के जिम्मे सौंपी गयी है।
READ ALSO : पीएम मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रही बयानबाजी पर दी नसीहत, कहा- आस्था दिखाएं, एग्रेसन नहीं