Home » UP News : लखनऊ में आयकर विभाग के ऑफिस में दो IRS अधिकारियों के बीच झड़प, एक गंभीर रूप से घायल

UP News : लखनऊ में आयकर विभाग के ऑफिस में दो IRS अधिकारियों के बीच झड़प, एक गंभीर रूप से घायल

हमले के बाद घायल गौरव गर्ग को तत्काल श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। गौरव गर्ग की पत्नी रवीना त्यागी उत्तर प्रदेश कैडर की IPS अधिकारी हैं और लखनऊ में तैनात हैं।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : लखनऊ स्थित आयकर विभाग के मुख्यालय में गुरुवार शाम दो वरिष्ठ अधिकारियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। 2016 बैच के IRS अधिकारी डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग पर 2014 बैच के असिस्टेंट कमिश्नर योगेंद्र कुमार मिश्र ने उनके दफ्तर में घुसकर हमला कर दिया।

घटना उस समय हुई जब गौरव गर्ग छठीं मंजिल पर अपने कक्ष में काम कर रहे थे। इसी दौरान असिस्टेंट कमिश्नर ने कमरे में घुसकर उन्हें पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि योगेंद्र मिश्र ने पानी से भरा गिलास उनके चेहरे पर दे मारा, जिससे उनके सिर और कान में गंभीर चोट आई।

गंभीर रूप से घायल अधिकारी अस्पताल में भर्ती, पत्नी हैं आईपीएस अफसर

हमले के बाद घायल गौरव गर्ग को तत्काल श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। गौरव गर्ग की पत्नी रवीना त्यागी उत्तर प्रदेश कैडर की IPS अधिकारी हैं और लखनऊ में तैनात हैं। इस वजह से मामला अब हाई प्रोफाइल बन चुका है।

घटना के बाद गौरव गर्ग ने हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस और विभागीय अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

विवाद की वजह पर सस्पेंस

सूत्रों के अनुसार, दोनों अधिकारियों के बीच पहले विभागीय मुद्दे को लेकर बहस हुई थी, जो देखते ही देखते धक्का-मुक्की और फिर हिंसक झड़प में बदल गई। हालांकि, अब तक हमले की ठोस वजह सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि यह विवाद लंबे समय से चल रहे आपसी तनाव और मतभेद का नतीजा हो सकता है।

घटना के बाद आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन अभी तक विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। माना जा रहा है कि विभाग ने आंतरिक जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच में जुटी, FIR दर्ज होने का इंतजार

डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि घायल अधिकारी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत सुरक्षित है। उन्होंने कहा, “हमें जो तहरीर मिलेगी, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी तक विवाद की मूल वजह स्पष्ट नहीं है।”

Read Also: बदायूं में सीएमओ ऑफिस का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने दबोचा

Related Articles