Home » पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी के CM गायब, अमेरिका ने किया अलर्ट

पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी के CM गायब, अमेरिका ने किया अलर्ट

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के सीएम अली अमीन गंडापुर के अचानक लापता होने से लोगों में खलबली मच गई है। इस बीच पाकिस्तान की वर्तमान स्थिति को देखते हुए अमेरिका ने अपने नागरिकों से यह अपील की है कि वह अलर्ट रहें।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के जेल में बंद रहने के दौरान उनके पार्टी के खैबर पख्तूख्वा के मुख्यमंत्री शनिवार शाम को राजधानी इस्लामाबाद स्थित केपी हाउस से अचानक लापता हो गए। इस बात को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी है। इसी बीच अमेरिका ने अपने नागरिकों से यह अपील की है कि वह अलर्ट रहें।

पार्टी ने लगाया पुलिस पर आरोप

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के सीएम अली अमीन गंडापुर के अचानक लापता होने से लोगों में खलबली मच गई है। सभी के लिए यह एक रहस्य बना हुआ है कि आखिर सीएम अचानक लापता कैसे हुए। इमरान खान की पार्टी, PTI पुलिस पर यह आरोप लगा रही है कि पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पुलिस भी लापता सीएम की तलाश कर रही है।

अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा अलर्ट रहें

एक तरफ जहां इमरान खान की पार्टी PTI के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर के अचानक लापता होने की घटना से पार्टी लोगों में आक्रोश है। वही दूसरी तरफ पाकिस्तान की वर्तमान स्थिति को देखते हुए अमेरिका ने वहां रह रहे, अपने नागरिकों से अलर्ट रहने के लिए कहा है।

Read Also- इश्‍क में इस तरह ‘पागल’ हुई कि मां-बाप समेत फैमिली के 13 लोगों को सुला दिया मौत की नींद

Related Articles