लखनऊ : महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण प्रयागराज और आसपास के जिलों में जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों की जवाबदेही तय की है और उन्हें सड़क पर उतरकर यातायात प्रबंधन की स्थिति का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेला क्षेत्र, प्रयागराज, अयोध्या, वाराणसी और आसपास के जिलों में किसी भी स्थान पर जाम की स्थिति नहीं उत्पन्न होनी चाहिए।
कहीं भी न हो यातायात की समस्या
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अधिकारी खुद फील्ड में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लें और सुनिश्चित करें कि कहीं भी यातायात की समस्या ना हो। उन्होंने सभी अधिकारियों को यह चेतावनी दी कि अगर कहीं भी जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भी राज्य भर में यातायात व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के कारण हाल ही में प्रयागराज और अन्य जिलों में जाम की गंभीर स्थिति पैदा हो गई थी। इस समस्या से निपटने के लिए हाईवे और प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने पर दी बधाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के आयोजन के दौरान अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के संगम में पवित्र डुबकी लगाने पर बधाई दी। उन्होंने इसे भारत की आध्यात्मिकता, एकात्मता और समरसता का जीवंत प्रतीक बताया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर उन्होंने लिखा, “भारत की कुल जनसंख्या में 110 करोड़ नागरिक सनातन धर्मावलंबी हैं, और उनमें से 50 करोड़ से अधिक नागरिकों द्वारा संगम में पवित्र स्नान मानवता के सर्वोत्तम मूल्यों की अभिव्यक्ति है।”
सफल आयोजन के लिए दिया धन्यवाद
मुख्यमंत्री ने इसे भारत की लोक आस्था का अमृतकाल और एकता के महायज्ञ के रूप में माना। उन्होंने इस महाकुंभ के सफल आयोजन में योगदान देने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वच्छताकर्मियों, नाविकों और धार्मिक संस्थाओं को भी धन्यवाद दिया। योगी आदित्यनाथ ने उम्मीद जताई कि भगवान तीर्थराज प्रयाग सभी की मनोकामनाओं को पूर्ण करेंगे।
Read Also: Badaun News: यूपी में अमिताभ बच्चन के उद्योगपति दामाद पर केस दर्ज, जानिए क्या है मामला