गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखपुर में 26वीं वाहिनी पीएसी परिसर में बने 11 मंजिला टावर बैरक (PAC Barrack Inauguration) और 30 बेड वाले अस्पताल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब पूरे देश में कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में एक मानक राज्य बन चुका है।
कानून व्यवस्था को लेकर सीएम का बड़ा बयान
मुख्यमंत्री ने प्रदेश की पुलिस व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा ढांचे की सराहना करते हुए कहा कि सरकार पुलिस बल को प्रशिक्षित, सशक्त और तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले आठ वर्षों में पुलिस भर्ती प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता रही और अब तक 2.16 लाख से अधिक पुलिसकर्मियों की नियुक्ति बिना किसी भ्रष्टाचार के की गई।
PAC Barrack Inauguration : प्रशिक्षण व्यवस्था में हुआ बड़ा सुधार
सीएम योगी ने बताया कि पहले प्रदेश में पुलिस प्रशिक्षण की क्षमता मात्र 3,000 थी, जिसे अब बढ़ाकर 60,000 कर दिया गया है। उन्होंने इसे आंतरिक सुरक्षा की मजबूत नींव बताते हुए कहा कि अब हर स्तर पर प्रोफेशनल ट्रेनिंग और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
बोले सीएम- पसीना बहाओ, चुनौतियों को हराओ
मुख्यमंत्री ने समारोह (PAC Barrack Inauguration) में उपस्थित जवानों और रिक्रूट को संबोधित करते हुए कहा, “ट्रेनिंग में जितना पसीना बहाओगे, फील्ड में उतनी ही आसानी से चुनौतियों से निपट सकोगे।” उन्होंने नए आपराधिक आयामों से निपटने के लिए साइबर क्राइम, फोरेंसिक तकनीक और नए कानूनों की समझ बढ़ाने पर जोर दिया।
11 मंजिला टावर बैरक की विशेषताएं
पीएसी का यह 11 मंजिला टावर बैरक सिर्फ ऊंचाई ही नहीं बल्कि सुविधाओं के मामले में भी अनोखा है।
- निर्माण लागत: 11.67 करोड़ रुपये
- प्रत्येक मंजिल पर चार कमरे, हर कमरे में 5 जवानों के रहने की व्यवस्था
- ग्राउंड फ्लोर: डाइनिंग हॉल, किचन, लाबी, दो लिफ्ट, दो सीढ़ियां
- प्रथम तल: रिक्रिएशन हॉल और ओपन टैरेस
यह बैरक (PAC Barrack Inauguration) पूरी तरह से जवानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।
इस मौके पर सांसद रवि किशन, महापौर मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, महेंद्र पाल सिंह, विमलेश पासवान, प्रदीप शुक्ल, श्रीराम चौहान, राजेश त्रिपाठी, ईजी सरवन निषाद, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, एडीजी पीएसी रामकृष्ण स्वर्णकार, एडीजी जोन मुथा अशोक जैन, आईजी पीएसी डॉ. प्रीतिंदर सिंह, डीआईजी रेंज डॉ. एस चनप्पा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
Read Also: Deoria News : आरओ प्लांट कर्मचारी को दिनदहाड़े पैर में मारी गोली, हमलावर फरार