गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में भाग लेते हुए करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को आश्वस्त किया कि सभी को न्याय मिलेगा और हर समस्या का त्वरित एवं संतोषजनक समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
जनता दर्शन गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित किया गया था। मुख्यमंत्री स्वयं कुर्सियों पर बैठे लोगों के पास पहुंचे और एक-एक करके सभी की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी पीड़ित की समस्या में लापरवाही न बरती जाए और तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए।
गरीबों की जमीन कब्जामुक्त कराने का निर्देश
जनता दर्शन के दौरान जमीन कब्जे की शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि गरीबों की जमीन कब्जामुक्त कराई जाए और अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि भूमाफिया और दबंगों के खिलाफ सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।
इलाज के लिए आर्थिक सहायता का भरोसा
जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए सहायता की गुहार लेकर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि इलाज में धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इलाज से संबंधित इस्टीमेट जल्द तैयार कर शासन को भेजा जाए।
व्हीलचेयर पर आए एक व्यक्ति को देखकर मुख्यमंत्री भावुक हो गए और उसे हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिया।
बच्चों को दिया चॉकलेट और आशीर्वाद
गोरखनाथ मंदिर में दर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को बुलाकर उनसे नाम और पढ़ाई की जानकारी ली, हंसी-ठिठोली की और उन्हें दुलारते हुए आशीर्वाद और चॉकलेट दी।
Read Also: Ballia News : बांसडीह थाने में लावारिस 64 वाहनों की होगी नीलामी, आप भी कर सकते हैं प्रतिभाग