जमशेदपुर : को-ऑपरेटिव कॉलेज पूर्व छात्र संघ, एल्युमनाई एसोसिएशन और वर्तमान छात्रों की बैठक काॅलेज परिसर में शनिवार को आयोजित हुई। इस दौरान प्रिंसिपल डाॅ. अमर सिंह ने सभी सदस्यों से कॉलेज के विकास में अहम भूमिका निभाने को कहा और कॉलेज में विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने और विभिन्न गतिविधियां संचालित करने को कहा।
उन्होंने कहा कि पूर्व छात्र किसी भी संस्थान की रीढ़ होते हैं, वैसे ही वे हमेशा रीढ़ की हड्डी बने रहेंगे। आईक्यूएसी समन्वयक डॉ.नीता सिन्हा ने सभी पूर्व छात्रों से कॉलेज के विकास के लिए समान रूप से भाग लेने को कहा।
पूर्व छात्र समिति के सदस्य डॉ. कृष्णा प्रसाद, डॉ. अशोक कुमार रवानी, डॉ. प्रभात कुमार सिंह, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. राजू ओझा, चंदन कुमार, प्रभात पांडे उपस्थित थे।
वहीं एल्युमनाई एसोसिएशन से महेश शरण, गोपाल कृष्णा, अजय कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार, चंदन कुमार, राजीव रंजन, डाॅ. उदय, डाॅ. संगीता बरूआ, डाॅ. अनामिका, कमल चौधरी, अनिल अग्रवाल, सुमन सिन्हा, शिया श्रीवास्तव, अरूण कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे।
READ ALSO : अमृत महोत्सव के नाम पर बिरसा मुंडा मूर्ति स्थल से मिट्टी चोरी करने का आरोप, जानें क्या कहा शहीद स्मारक समिति