Coal India PLR Bonus : सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज कोयला कंपनियों, कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) और सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) ने त्योहारों के मौसम में अपने गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की है। शुक्रवार को इन कर्मचारियों के लिए ₹1.03 लाख के प्रदर्शन-आधारित पुरस्कार (PLR) की घोषणा की गई।
कोल इंडिया के सभी सहायक कंपनियों में भी मिलेगा रिवार्ड
यह परफॉरमेंस लिंक्ड रिवार्ड (PLR) कोल इंडिया और उसकी सभी सहायक कंपनियों के लगभग 2.1 लाख गैर-कार्यकारी कर्मचारियों को मिलेगा। इसके अलावा, एससीसीएल के लगभग 38,000 गैर-कार्यकारी कर्मचारियों को भी इस प्रोत्साहन राशि का लाभ मिलेगा। इस पुरस्कार का उद्देश्य इन कर्मचारियों के अथक योगदान और कड़ी मेहनत को मान्यता देना है, जो देश के घरेलू कोयला उत्पादन में 80% से अधिक का योगदान देते हैं।
सरकार पर आएगा रु 2,500 करोड़ से अधिक का बोझ
कोयला मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, यह प्रोत्साहन राशि कोयला उद्योग के लिए संयुक्त द्विपक्षीय समिति की मानकीकरण समिति की छठी बैठक के बाद घोषित की गई है। इस घोषणा से कोल इंडिया लिमिटेड पर ₹2,153.82 करोड़ और एससीसीएल पर ₹380 करोड़ का कुल वित्तीय बोझ पड़ेगा, जो लगभग ₹2,533 करोड़ है।
Read Akso- Palamu Incident : पलामू के रामगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से छह साल की बच्ची की मौत