Home » Coal: कोयला लदी मालगाड़ी की चार बाेगियां बेपटरी, कोयला आपूर्ति ठप

Coal: कोयला लदी मालगाड़ी की चार बाेगियां बेपटरी, कोयला आपूर्ति ठप

by Rakesh Pandey
Coal
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बोरियो (साहिबगंज) : एनटीपीसी का कोयला (Coal) लेकर ललमटिया से फरक्का जा रही मालगाड़ी की चार बोगी रविवार सुबह करीब 3.30 बजे तेलो बथान टोला के पास बेपटरी हो गई। इससे कोयला आपूर्ति ठप हो गई। एनटीपीसी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

Coal: रेललाइन को चालू करने में लग सकता है दो से तीन दिन

रेललाइन को चालू करने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, इसमें दो से तीन दिन लग सकता है। ललमटिया से प्रत्येक दिन औसतन तीन रैक कोयला फरक्का जाता है। बताया जाता है कि रात करीब ढाई बजे कोयला (Coal) चोरों ने मालगाड़ी को वैक्यूम कर दिया।

इस कारण करीब एक घंटे तक मालगाड़ी वहां रुकी रही। वहां से जैसे ही मालगाड़ी आगे बढ़ी वह बेपटरी हो गई। चार बोगी पलट गई। रेलवे ट्रैक को भी काफी नुकसान पहुंचा। फरक्का जा रही मालगाड़ी में 48 बोगी थी।

एक बोगी में 70 मीट्रिक टन कोयला (Coal) रहता है। घटना की जानकारी मिलते ही एनटीपीसी फरक्का के जीएम व डीजीएम ने घटनास्थल पर पहुंचे। घटना कैसे घटी इसकी भी जानकारी ली जा रही है।

रेलवे ट्रैक को ठीक करने का काम चल रहा है। फरक्का से क्रेन एवं कई अन्य उपकरण मंगाया जा रहा है। इस दुर्घटना से एनटीपीसी को लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। जनवरी 2021 में बोआरीजोर तलबड़िया के पास भी मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।

इससे पहले ललमटिया से फरक्का जा रही कोयला (Coal)  लदी मालगाड़ी 12 सितंबर 2021 को तेलुगु पठान टोला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में मालगाड़ी की सात बोगी पलट गई थी। 15 मई 2009 को तेलो ओवर ब्रिज के पास हादसा हुआ था।

READ ALSO  : पटना में ब्राह्मण स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन कल, जाने क्यों हो रहा है महाजुटान

Related Articles