मुंबई : मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने एक ब्राजील की महिला को गिरफ्तार किया है, जो 10.96 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन के 100 कैप्सूल निगलकर तस्करी करने की कोशिश कर रही थी। डीआरआई ने इस मामले की जानकारी दी और बताया कि महिला को साओ पाउलो से मुंबई आने के दौरान गिरफ्तार किया गया।
डीआरआई के अधिकारियों के अनुसार, महिला को विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर हवाई अड्डे पर रोका गया था। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह भारत में कोकीन की तस्करी करने के लिए इन कैप्सूल्स को निगल कर लाई थी।
अधिकारी ने बताया कि महिला को तुरंत एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके पेट से 1,096 ग्राम कोकीन युक्त 100 कैप्सूल निकाले गए। इन कैप्सूल्स की अवैध बाजार में कीमत लगभग 10.96 करोड़ रुपये आंकी गई है।
डीआरआई अधिकारियों ने महिला को स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ जारी रखी है। यह घटना मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर एक और गंभीर मामले को उजागर करती है, जिसमें विदेशी तस्करों द्वारा भारत को तस्करी के मार्ग के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।
डीआरआई के इस कार्रवाई से यह साफ होता है कि भारत में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कानून-व्यवस्था बेहद सख्त है और तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।