Home » Collective Jalabhishek Yatra: सावन की तीसरी सोमवारी पर निकलेगी सामूहिक जलाभिषेक यात्रा, हजारों शिवभक्त करेंगे बाबा भोलेनाथ को जलार्पण

Collective Jalabhishek Yatra: सावन की तीसरी सोमवारी पर निकलेगी सामूहिक जलाभिषेक यात्रा, हजारों शिवभक्त करेंगे बाबा भोलेनाथ को जलार्पण

by Rakesh Pandey
Collective Jalabhishek Yatra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Collective Jalabhishek Yatra: सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में सूर्य मंदिर समिति द्वारा श्रावण महोत्सव के निमित्त तीसरी सोमवारी को होने वाले आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को हुई। समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सूर्य मंदिर समिति द्वारा सावन की तीसरी सोमवारी पर होने वाली जलाभिषेक यात्रा की सफलता व भव्यता लिए विभिन्न पहुलओं पर चर्चा की गई। इस दौरान मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह भी मौजूद रहे।

बैठक में अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि 5 अगस्त (सोमवार) को सुबह 7 बजे शिवभक्त बारीडीह बस्ती हरि मंदिर मैदान में एकत्रित होंगे। जहां से जलपात्र में जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए सूर्य मंदिर के शिवालय में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। मंदिर कमेटी की ओर से 21 हजार श्रद्धालुओं के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है। शिवालय में जलाभिषेक के बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण होगा। जलाभिषेक यात्रा में भजन टीम द्वारा मनोरम झांकी प्रस्तुत की जाएगी एवं श्रद्धालुओं को भोलेनाथ के गीत-भजनों से माहौल को भक्तिमय बनाने की तैयारी की गयी है।

Collective Jalabhishek Yatra: बनारस की तर्ज पर होगी गंगा आरती

भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सावन माह में ही बनारस की तर्ज पर संध्याकाल में भव्य एवं दिव्य महाआरती की जाएगी। इसके लिए बनारस से आचार्य समेत 15 सदस्यीय टीम जमशेदपुर आएगी। बैठक के दौरान आयोजन की सफलता में जनसहयोग का आह्वान किया गया। सूर्य मंदिर समिति ने बताया कि जलाभिषेक यात्रा में दान देने वाले इच्छुक भक्त-श्रद्धालु सिदगोड़ा सूर्य मंदिर समिति के कार्यालय में अपना स्वैच्छिक दान जमा कर सकते हैं।

Collective Jalabhishek Yatra: पूरे श्रावण होगा ज्योतिर्लिंग का दर्शन

सूर्य मंदिर समिति पूरे सावन द्वादश ज्योतिर्लिंगों में भगवान शिव के श्री सोमनाथ, नागेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर, ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, घृष्णेश्वर, काशी विश्वनाथ, केदारनाथ, बैद्यनाथ, रामेश्वरम और मल्लिकार्जुन के प्रारूप को आध्यात्मिक स्थल शंख मैदान में आकर्षक एवं पूरे भक्तिमय मौहाल के बीच भव्य रूप से दर्शाते हुए श्रद्धालुओं को दर्शन कराएगी।

Collective Jalabhishek Yatra: सदस्यों में बांटी गई जिम्मेदारी

श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए सूर्य मंदिर कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। मंदिर कमेटी ने श्रावण महोत्सव जलाभिषेक यात्रा को लेकर उप-समिति बनाई है।

इसमें संयोजक : रामबाबू तिवारी, सह संयोजक- राकेश सिंह, द्वादश ज्योतिर्लिंग व्यवस्था- अमरजीत सिंह राजा, तजिंदर सिंह जॉनी, प्रेम झा, हरि मंदिर मैदान व्यवस्था व कलश वितरण- कमलेश सिंह, शशिकांत सिंह, संतोष यादव एवं कृष्णमोहन सिंह, साज-सज्जा व ध्वज- अमरजीत सिंह राजा, धर्मेंद्र प्रसाद, कंचन दत्ता, ओम पोद्दार, विकास शर्मा, जलाभिषेक यात्रा एवं झांकी- दिनेश कुमार, गुंजन यादव, शैलेश गुप्ता, अमित अग्रवाल,

ट्रैफिक व्यवस्था – बोलटू सरकार, श्रीराम प्रसाद, बबलू गोप, रामविलास शर्मा, प्रसाद सामग्री व्यवस्था – रामबाबू तिवारी, दिनेश कुमार, भूपेंद्र सिंह, पवन अग्रवाल, कुलवंत सिंह बंटी, कमलेश सिंह, गुंजन यादव, सुशांत पांडा, राकेश सिंह, प्रसाद वितरण एवं पेयजल- पवन अग्रवाल, सुशांत पांडा, बंटी अग्रवाल, रॉकी सिंह, अजय सिंह, ध्रुव मिश्रा, बैनर व पोस्टर – राकेश सिंह, नारायण पोद्दार, शिवालय जलाभिषेक व्यवस्था – गूंजन यादव, टुनटुन सिंह, सुरेश शर्मा, मंदिर व बेरिकेडिंग व्यवस्था – सुशांतो पांडा,

संतोष ठाकुर, दीपक झा, कुमार अभिषेक, सूरज सिंह, कंचन दत्ता, दीपक झा, संतोष ठाकुर, महिला संपर्क एवं वाहन व्यवस्था- मिथिलेश सिंह यादव, खेमलाल चौधरी, चंद्रशेखर मिश्रा, कमलेश सिंह, रूबी झा, यातायात व्यवस्था – बोलटू सरकार, श्रीराम प्रसाद, बबलू गोप, रामबिलास शर्मा, प्रेस एवं मीडिया – प्रेम झा, प्रमोद मिश्रा, संध्याकाल में महाआरती- अखिलेश चौधरी, संतोष ठाकुर, चिंटू सिंह।

Collective Jalabhishek Yatra: भव्यतम होगी जलाभिषेक यात्रा : चंद्रगुप्त सिंह

बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने कहा कि आस्थावान श्रद्धालुओं के सहयोग से हर वर्ष सामूहिक जलाभिषेक यात्रा सफल हुई है और इस वर्ष भी यह भव्यतम एवं ऐतिहासिक होगी। उन्होंने शहर के शिवभक्तों से तीसरे सोमवारी को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि सूर्य मंदिर समिति की जलाभिषेक यात्रा जमशेदपुर ही नहीं, अपितु पूरे झारखंड में अद्भुत एवं ऐतिहासिक है। सूर्य मंदिर के हजारों आस्थावान भक्तगण जलाभिषेक यात्रा में शामिल होकर प्रत्येक वर्ष अपने भक्तिभाव से इसे ऐतिहासिक रूप से सफल बनाते हैं।

Collective Jalabhishek Yatra: इनकी उपस्थिति रही उल्लेखनीय

बैठक में सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, महासचिव अखिलेश चौधरी, अमरजीत सिंह राजा, शैलेश गुप्ता, शशिकांत सिंह, बंटी अग्रवाल, कंचन दत्ता, प्रेम झा, प्रमोद मिश्रा, गुंजन यादव, चंद्रशेखर मिश्रा, दिनेश कुमार, मिथिलेश सिंह यादव, राकेश सिंह, पवन अग्रवाल, सुशांत पांडा, खेमलाल चौधरी, संतोष ठाकुर, बबलू गोप, संतोष कुमार, अमित अग्रवाल, चिंटू सिंह, कुमार अभिषेक, रॉकी सिंह, विकास शर्मा, बिमला साहू, मिनी सिंह, सरस्वती साहू, तजिंदर सिंह जॉनी, मिथिलेश साव, साकेत कुमार, राम मिश्रा, ओम पोद्दार, महेंद्र राष्ट्रवादी, दीपक मुखर्जी, गोबु घोष, राकेश सिंह, अरुण कुमार, निरंजन मांझी, रमेश पांडेय समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

Read also:- झींकपानी गोदाम में रखे-रखे सड़ गयी 1600 बोरा चीनी, 200 बोरा गेहूं व तीन बोरा नमक

Related Articles