ओडिशा/Congress Leader Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ओडिशा दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले जनता को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि इतनी कड़ी धूप में भी आप सभी मुझे देने के लिए आए इसके लिए धन्यवाद। उसके बाद उन्होंने ओडिशा की राज्य सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार पर खूब हमला बोला।
Congress Leader Rahul Gandhi: बीजेपी और बीजेडी दोनों एक जैसी पार्टियां
राहुल गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी और बीजेडी दोनों एक पार्टियां है। ये दोनों मिली हुई पार्टियां है। ये दोनों एक जैसी पार्टियां है। इनकी यहां पर साझेदारी है। मैं भाजपा के खिलाफ लड़ता हूं। मेरे खिलाफ भाजपा ने 24 मामले दर्ज किए। दो साल की जेल करवा दी। मेरी सदस्यता ले ली गई।
Congress Leader Rahul Gandhi: 50 घंटे तक मेरे साथ ईडी ने पूछताछ की
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि 50 घंटे तक मेरे साथ ईडी ने पूछताछ की लेकिन यहां के जो मुख्यमंत्री नवीन पटनायक हैं, अगर सच में वे भाजपा के खिलाफ लड़ते है तो उसका घर क्यों नहीं लिया गया? उनकी सदस्यता क्यों नहीं ली गई? क्योंकि बीजेडी के नवीन पटनायक भाजपा के लिए काम करते हैं
Congress Leader Rahul Gandhi: इंडिया गठबंधन संविधान बचाने के लिए लड़ रहा है
राहुल गांधी ने कहा कि यह पहला ऐसा चुनाव है जहां पर संविधान को खत्म करने की बात कहीं जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव में एक तरफ संविधान को खत्म करने और दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन संविधान को बचाना चाहता है। उन्होंने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी और आरएसएस को कहना चाहता हूं कि आपको जो सपना देखना है देख लो यह पूरा होने वाला नहीं है।
Congress Leader Rahul Gandhi: संविधान को कोई छू भी नहीं सकता है
राहुल गांधी ने कहा कि संविधान को लेकर जिसको जितना दम लगाना है लगा लें लेकिन इसे कोई छू भी नहीं सकता है। बदलने की बात तो छोड़ ही दीजिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले जितना दम लगा लें लेकिन इसे कोई छू नहीं सकता। उन्होंने फिर एक बार बोला कि दोनों पार्टियां मिली हुई है।
Congress Leader Rahul Gandhi: नरेंद्र मोदी अडानी जैसे लोगों को अरबपति बना रहे हैं
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी अडानी जैसे लोगों को अरबपति बना रहे हैं लेकिन मैं आम लोगों के लिए काम करना चाहता हूं। उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां की सरकार नवीन बाबू नहीं चलाते है। यहां की सरकार दूसरा पी चलाता है। ऐसे में यहां की जनता का भला होने वाला नहीं है। उन्होंने इंडिया गठबंधन को वोट देकर सरकार बनाने की मांग की।
Read also:- झारखंड में राहुल गांधी का दौरा रद्द, सीता सोरेन के लिए रोड शो करेंगी स्मृति ईरानी

														
