कोलकाता : पश्चिम बंगाल कांग्रेस कार्यालय, विधान भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव गुलाम अहमद मीर और झारखंड प्रभारी अंबा प्रसाद प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बैठक में पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के वरीय पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पार्टी के भविष्य को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
इस बैठक में कांग्रेस के सचिव असफ अली खान और प्रदेश अध्यक्ष शुभंकर सरकार भी उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य पश्चिम बंगाल में कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करना और पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच एकजुटता बढ़ाना था। इस दौरान पार्टी के आंतरिक मामलों, आगामी रणनीतियों और चुनावी तैयारियों पर भी विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में अंबा प्रसाद ने बताया कि बैठक में की गई चर्चाएं सकारात्मक और प्रेरणादायक रही। उन्होंने कहा कि इससे पार्टी को नई ऊर्जा मिली है और अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एक नई दिशा देखने को मिलेगी। बैठक में विभिन्न मुद्दों के समाधान के लिए अलग-अलग समूहों के साथ विशेष बैठकें आयोजित करने पर भी जोर दिया गया।
Read Also : रांची DC मंजूनाथ भजंत्री की SLP पर सुप्रीम कोर्ट में 6 दिसंबर को सुनवाई