Home » J &K Election : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने नौ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जानें किसे-कहां से मिला टिकट

J &K Election : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने नौ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जानें किसे-कहां से मिला टिकट

by Rakesh Pandey
Congress  releases first list
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जम्मू : Congress  releases first list : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करना शुरू कर दिया है। वहीं बीजेपी ने सबसे पहले 16 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट भी जारी की। वहीं इसके बाद नेशनल कांफ्रेंस ने 18 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन करने वाली कांग्रेस ने भी 9 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।

केंद्रशासित प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के बीच गठबंधन हुआ है। इसके तहत नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने चुनाव में क्रमश 51 और 32 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी अकेले ही मैदान में उतरती हुई नजर आ रही है। वहीं बीजेपी ने सोमवार यानी 26 अगस्त को पहले 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की और फिर दोपहर में एक और उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया। बीजेपी की लिस्ट में भी मुस्लिम उम्मीदवारों को जगह मिली है।

Congress  releases first list : तीन चरणों में होंगे मतदान

जम्मू-कश्मीर में 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में मतदान होगा। वहीं मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी। जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। चुनाव आयोग के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश में 88.06 लाख मतदाता हैं।

Congress  releases first list5 सीटों पर होगा दोस्ताना मुकाबला

इससे पहले जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए दोनों पार्टियों के बीच हुए सीट बंटवारे के समझौते के अनुसार, नेशनल कांफ्रेंस 90 में से 51 सीटों पर और कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। दोनों पार्टियों के बीच पांच सीटों पर ‘दोस्ताना मुकाबला’ भी होगा। दोनों पार्टियों ने एक-एक सीट सीपीआई और पैंथर्स पार्टी के लिए छोड़ी है।

Congress  releases first listकांग्रेस की भी पहली लिस्ट जारी, किसे दिया गया मौका?

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 9 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी है। इसमें पार्टी के महासचिव गुलाम अहमद मीर को डोरू से और प्रदेश इकाई के पूर्व चीफ विकार रसूल वानी को बनिहाल से टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने त्राल सीट से सुरिंदर सिंह चन्नी, देवसर से अमानुल्लाह मंटू, अनंतनाग से पीरजादा मोहम्मद सईद, इंदरवाल से शेख जफरुल्लाह, भद्रवाह से नदीम शरीफ, डोडा से शेख रियाज और डोडा पश्चिम से प्रदीप कुमार भगत को चुनावी मैदान में उतारा है।

Congress  releases first listनेशनल कांफ्रेंस ने 18 मुस्लिमों को दिया टिकट

कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर सहमति बनने के साथ ही नेशनल कांफ्रेंस ने 18 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। वहीं पार्टी ने अनंतनाग से पूर्व सांसद जस्टिस हसनैन मसूदी को पंपोर से और पूर्व विधायक मोहम्मद खलील बांद को पुलवामा से उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह से राजपोरा से गुलाम मोहि-उद-दीन मीर, जैनपोरा से शौकत हुसैन गनी, शोपियां से शेख मोहम्मद रफी और डीएच पोरा से पूर्व मंत्री सकीना इट्टू को उम्मीदवार बनाया है।

वहीं नेशनल कांफ्रेंस के 18 उम्मीदवारों की लिस्ट में 16 प्रत्याशी मुस्लिम समाज से आते हैं। सिर्फ दो उम्मीदवार ऐसे हैं, जो हिंदू हैं। नेशनल कांफ्रेंस ने रामबन से अर्जुन सिंह राजू और पाडेर नागसानी से पूजा ठाकुर को टिकट दिया है।

Read Also-Jammu Kashmir : नेशनल कांफ्रेंस व Congress में हुआ गठबंधन, साथ मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

Related Articles