Home » तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 45 उम्मीदवारों की जारी की सूची

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 45 उम्मीदवारों की जारी की सूची

by Rakesh Pandey
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 45 उम्मीदवारों की जारी की सूची
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हैदराबाद: कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें कुल 45 उम्मीदवारों का नाम शामिल है। पार्टी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को भी टिकट दिया है। वह राज्य के हैदराबाद शहर के जुबली हिल्स सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं पूर्व सांसद मधु गौड़ याक्षी को लाल बहादुर नगर सीट से टिकट दिया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) के सामने सिद्दीपेट सीट से पूजाला हरीकृष्णा को मैदान में उतारा गया है।

कांग्रेस 119 में से 100 सीटों पर उम्मीदवारों की कर चुकी है घोषणा:

कांग्रेस ने राजगोपाल रेड्डी को मुनुगोडे, मुरली नाइक को महबूबाबाद और रॉबिन रेड्डी को अंबरपेट से कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। पार्टी तेलंगाना की 119 सीटों में से 100 पर उम्मीदवार खड़े कर चुकी है। राज्य की सभी सीटों के लिए एक ही फेस में 30 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं मतों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी।

जानिए पिछले चुनाव में किसे मिली थीं कितनी सीटें:

अगर तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 की बात करें तो केसीआर की बीआरएस (तत्कालीन टीआरएस) को बहुमत मिला था। बीआरएस ने 119 सीटों में 88 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं कांग्रेस को 19 सीट तो असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने सात सीटों पर जीत दर्ज की थी। बीजेपी ने सिर्फ एक सीट पर जीत हासिल की थी।

READ ALSO : ऐसा क्या कहा असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने? चुनाव आयोग ने थमा दिया नोटिस

Related Articles