रांची : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता अमर कुमार बाउरी ने कांग्रेस पार्टी पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का लगातार अपमान करने का आरोप लगाया है। सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बाउरी ने कहा कि भाजपा आगामी 11 से 25 जनवरी तक “संविधान गौरव अभियान” चलाएगी, जिसके तहत डॉ. अंबेडकर के संघर्ष और संविधान निर्माण में उनके योगदान को जनता तक पहुंचाया जाएगा।
बाउरी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब अंबेडकर के विचारों को नजरअंदाज किया और उनके योगदान को सही सम्मान नहीं दिया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने अंबेडकर को भारत रत्न देने से भी मना किया, जबकि जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी को यह उपाधि जीवित रहते ही दे दी गई।”
बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का उद्देश्य
बाउरी ने कहा कि संविधान का आधार डॉ. अंबेडकर द्वारा दिया गया था, और आज भी वही संविधान देश को सशक्त बना रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा का उद्देश्य संविधान गौरव अभियान के माध्यम से डॉ. अंबेडकर के विचारों और उनके दृष्टिकोण को आम जनता तक पहुंचाना है। उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहब ने हर नागरिक को समान अधिकार देने की बात की थी, जबकि कांग्रेस ने धर्म आधारित आरक्षण पर जोर दिया।
मईयां योजना और गैस सिलिंडर पर भी बाउरी ने उठाए सवाल
मईयां योजना के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा 56 लाख से अधिक लोगों के खातों में राशि देने पर बाउरी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की व्यवस्थाएं ठीक से काम नहीं कर रही हैं और वृद्ध, विधवा, और दिव्यांगों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है।
इसके साथ ही, 450 रुपये में गैस सिलिंडर देने के वादे पर कांग्रेस और जेएमएम को आड़े हाथों लेते हुए बाउरी ने कहा कि उनका वादा पूरी तरह से खोखला साबित हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि पंचम विधानसभा में इस मुद्दे को लेकर मंत्री ने कहा था कि “घोषणा पत्र घोषणा ही होती है,” जिसका मतलब है कि कांग्रेस और जेएमएम अपनी बातों से मुकर चुके हैं। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक और प्रदेश प्रवक्ता अमित कुमार मंडल भी उपस्थित थे।
Read Also: सीआईडी ने आठ जिलों के एसपी से मांगी रिपोर्ट, कहा- बताएं कहां कितनी अफीम की खेती को किया गया नष्ट