Home » Baba Baidyanath Dham : बाबा बैद्यनाथ धाम जाने वालों के लिए खुशखबरी, रांची से स्पेशल ट्रेनें कल से

Baba Baidyanath Dham : बाबा बैद्यनाथ धाम जाने वालों के लिए खुशखबरी, रांची से स्पेशल ट्रेनें कल से

by Rakesh Pandey
Indian Railways
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : श्रावणी मेला 2025 में बाबा बैद्यनाथ धाम (Baba Baidyanath Dham), देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेन सेवाएं शुरू कर दी हैं। रांची रेल मंडल की ओर से देवघर और भागलपुर रूट पर दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत जुलाई के दूसरे सप्ताह से हो रही है और यह सेवा अगस्त तक जारी रहेगी। श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों का प्रस्थान समय रात 11:00 बजे रखा गया है।

Baba Baidyanath Dham : ट्रेन संख्या 08646/08645 : रांची-भागलपुर स्पेशल (वाया सुल्तानगंज)

यह ट्रेन 10 जुलाई से परिचालन में आ रही है और रांची से हर रविवार, मंगलवार और गुरुवार को चलाई जाएगी। यह ट्रेन मूरी, बरकाकाना, हजारीबाग टाउन, कोडरमा, किउल और सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर पहुंचेगी।

रांची से प्रस्थान : रात 11:00 बजे

सुल्तानगंज आगमन : सुबह 9:45 बजे

भागलपुर आगमन : दोपहर 12:05 बजे

वापसी में ट्रेन संख्या 08645 11 जुलाई से 11 अगस्त तक हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को भागलपुर से रांची लौटेगी। यह ट्रेन कुल 14 ट्रिप करेगी और वही रूट रहेगा।

ट्रेन संख्या 08610/08609 : रांची-भागलपुर स्पेशल (वाया जसीडीह)

दूसरी स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से शुरू होगी, जो हर शनिवार, सोमवार और बुधवार को रांची से रात 11:00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन मूरी, धनबाद, जसीडीह, किउल और सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर पहुंचेगी।

जसीडीह आगमन : सुबह 7:20 बजे

भागलपुर आगमन : दोपहर 1:00 बजे

इस ट्रेन की वापसी सेवा ट्रेन संख्या 08609 के रूप में 13 जुलाई से 12 अगस्त तक हर रविवार, मंगलवार और गुरुवार को भागलपुर से चलाई जाएगी। इसमें भी कुल 14 ट्रिप होंगी।

Baba Baidyanath Dham : यात्रियों के लिए रेलवे की अपील

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे यात्रा से पहले स्टेशन और समय की जानकारी अवश्य जांच लें और यात्रा के दौरान रेलवे के दिशा-निर्देशों का पालन करें। ये विशेष ट्रेनें श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष रूप से चलाई जा रही हैं।

Read Also- Jamshedpur News : ट्रेन चार्टिंग का दक्षिण पूर्व रेलवे ने तय किया नया शेड्यूल, 10 जुलाई से होगा लागू

Related Articles

Leave a Comment