जमशेदपुर/Cooperative Law College: कोल्हान विश्वविद्यालय के एक मात्र अंगीभूत लॉ कॉलेज जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज को बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता मिल गई है। इससे चौतरफा उत्साह है। वही इस संबंध में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने कहा कि काउंसिल से कॉलेज को मिली मान्यता लंबे संघर्ष का परिणाम है।
कोल्हान प्रमंडल के युवाओं की आवश्यकताओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कॉलेज को नये सिरे से एक वर्ष के लिए मान्यता प्राप्त की है। इसके लिए पूरा विवि परिणाम काउंसिल के प्रति आभार व्यक्त कर रहा है।
Cooperative Law College : शर्तों के आधार पर मिली है मान्यता:
भले ही कॉलेज को बार काउंसिल आफ इंडिया से एक सत्र के लिए मान्यता मिल गई है लेकिन काउंसिल ने इसके साथ ही शर्तें भी जोड़ दिया है जिसके तहत कॉलेज को अपने आधारभूत संरचना को बेहतर करना होगा साथ ही शिक्षकों की नियुक्ति करनी होगी। इसके बाद ही काउंसिल अगले साल मान्यता बढ़ने पर फैसला लेगा। विदित हो कि पिछली बार भी काउंसिल ने एक साल के लिए ही कॉलेज को मान्यता प्रदान की थी।
Cooperative Law College : 120 सीट पर लिया जाएगा दाखिला
कॉलेज में एलएलबी के लिए कुल 120 सीट निर्धारित है ऐसे में इन सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया अब जल्द से जल्द शुरू हो जाएगी। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा कि इस महीने के दूसरे या तीसरे सप्ताह से एडमिशन के लिए होने वाले प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन आमंत्रित कर दिया जाएगा।
Cooperative Law College में अतिरिक्त भवन का होगा निर्माण:
लॉकॉलेज के विकास के लिए करीब 1 करोड़ रुपये के भवन निर्माण का प्रस्ताव है। कमेटी महाविद्यालय का नये सिरे से निरीक्षण की सभी जरूरी मूलभूत सुविधाओं का ब्यौरा तैयार करेगी। इसके साथी कॉलेज के पुस्तकालय का भी जीर्णोद्धार कराया जाएगा।
READ ALSO : जिले के हर स्कूल में बनेगा पाेषण वाटिका, उगायी जाएंगी सब्जियां