Home » पूर्व सांसद व अभिनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट, क्या है मामला?

पूर्व सांसद व अभिनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट, क्या है मामला?

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली। फिल्म अदाकारा और पूर्व सांसद जयाप्रदा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गैर जमानती वारंट के बाद जयाप्रदा को कोर्ट में उपस्थित होना था लेकिन वह नहीं पहुंचीं। इसके बाद अब अदालत ने उनके खिलाफ फिर से गैर जमानती वारंट जारी किया है। अदालत ने इस मामले में 17 नवंबर को सुनवाई करने का आदेश दिया है। दरअसल, मामला साल 2019 के लोकसभा के चुनाव प्रचार के दौरान का है। बताया गया है कि इस अभिनेत्री-सांसद पर आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगा था।

क्या है मामला?
2019 के लोकसभा चुनाव में जयाप्रदा ने रामपुर सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। उनके खिलाफ शिकायत नूरपुर गांव में आचार संहिता का उल्लंघन के आरोप में शिकायत दर्ज गई थी। कहा गया कि उन्होंने चुनाव समय में सड़क का उद्घाटन किया था, जिसका वीडियो भी सार्वजनिक हुआ था। हालांकि चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

17 नवंबर को कोर्ट में आने का दिया गया आदेश
जयाप्रदा रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में पिछली कई तारीखों से नहीं पेश हो रही हैं। पहले, उन्हें 8 नवंबर को तारीख दी गई थी। उनके न पहुंचने पर, अगली तारीख 17 नवंबर निर्धारित की गई थी। हालांकि उन्होंने इस मामले में कोर्ट में हाजिर नहीं होने का कारण स्पष्ट नहीं किया है। जयाप्रदा को 17 नवंबर को कोर्ट के सामने उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। अगर इस बाद भी जयाप्रदा कोर्ट नहीं आती हैं तो कोर्ट उनके खिलाफ कठोर कदम भी उठा सकती हैं।

READ ALSO : Cash On Query: एथिक्स कमेटी ने 6-4 के बहुमत से महुआ मोइत्रा की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की

Related Articles