गुमला: चैनपुर प्रखंड के कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित मरवा गांव से पुलिस ने माओवादी समर्थक नेहरू मुंडा (50वर्ष) को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद शनिवार को जेल भेज दिया। एसडीपीओ विकास आनंद लांगुरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गुमला के निर्देशानुसार गुमला जिला अंतर्गत उग्रवादियों एवं उग्रवादी समर्थकों के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है।
भाकपा माओवादी समर्थक गिरफ्तार भेजा गया जेल
कुरूमगढ़ थाना अंतर्गत घोर उग्रवाद प्रभावित मरवा गांव निवासी माओवादी समर्थक नेहरू मुंडा के मरवा गांव एवं आसपास के क्षेत्र में गतिविधि की जानकारी मिली। वह भाकपा माओवादी संगठन को क्षेत्र में समर्थन देने के लिए ग्रामीणों को डरा धमका रहा है। पूर्व से ही वह कुरुमगढ़ थाना के दो उग्रवादी कांडों आर्म्स एक्ट विस्फोटक सामग्री रखने में वांछित है। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार कुरुमगढ़ थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने छापेमारी दल का गठन करते हुए मरवा गांव में छापेमारी किया गया।
जहां नेहरू मुंडा को गिरफ्तार कर लिया। नेहरू मुंडा ने पूर्व में नक्सली घटनाओं में संलिप्तता को स्वीकार करते हुए क्षेत्र में उग्रवादियों को राशन पहुंचाने और पुलिस गतिविधि की सूचना पहुंचाने की बात को स्वीकार की है। छापेमारी दल में कुरुमगढ़ थाना प्रभारी नीतीश कुमार, पुअनि अमर पोद्दार एवं सेट 13 सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।
…………………………………………………………….
आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार नेहरु मुंडा कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र में सक्रिय था। उसके द्वारा नक्सलियों को सूचनाए प्रदान की जाती थी। सामग्री भी पहुंचाने का काम करता था। उसके विरुद्ध कुरुमगढ़ थाना कांड संख्या 03/21 दिनांक 07.02.021 धारा 147/148/149/307/353 भादवि 27 आर्म्स एक्ट 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 17 सीएलए एक्ट दूसरा मामला भी कुरुमगढ़ थाना में दर्ज है। कांड संख्या 05/21 दिनांक 25.02.021 धारा 147/148/149/307/353 भादवि 27 आर्म्स एक्ट 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 17 सीएलए एक्ट शामिल है।
READ ALSO : तेलंगाना : कांग्रेस की पूर्व पार्षद अश्वत्थम्मा के घर IT रेड में 42 करोड़ रुपये बरामद