Home » Gorakhpur News: यूपी प्रीमियर लीग के नाम पर क्रिकेट खिलाड़ी से 1.56 लाख की ठगी, तीन आरोपितों पर केस दर्ज

Gorakhpur News: यूपी प्रीमियर लीग के नाम पर क्रिकेट खिलाड़ी से 1.56 लाख की ठगी, तीन आरोपितों पर केस दर्ज

आर्यन से ठगों ने यह दावा किया था कि उसका चयन कानपुर की टीम में हो चुका है। इसके लिए उससे ठगों ने 1.56 लाख रुपये लेकर चयन पत्र भी दिया।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : यूपी प्रीमियर लीग में चयन का झांसा देकर एक क्रिकेट खिलाड़ी से 1.56 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। ठगी का पर्दाफाश तब हुआ, जब आरोपितों ने फर्जी चयन पत्र देकर आर्यन को लखनऊ के इकाना स्टेडियम बुलाया।

आर्यन से ठगों ने यह दावा किया था कि उसका चयन कानपुर की टीम में हो चुका है। इसके लिए उससे ठगों ने 1.56 लाख रुपये लेकर चयन पत्र भी दिया। गौरतलब है कि आर्यन के पिता कपूरचंद ने कैंट थाने में प्रिंस शाही, कुनाल कुमार और दुर्गेश यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

इकाना स्टेडियम पहुंचने पर खुला फर्जीवाड़ा

उन्होंने बताया कि ठगों द्वारा प्राप्त चयन पत्र लेकर आर्यन जब लखनऊ के इकाना स्टेडियम पहुंचा तब उन्हें पता चला कि कि चयन पत्र ही फर्जी है। इसके बाद कपूरचंद ने प्रिंस से पैसे लौटाने को कहा। पहले तो उसने पैसे जल्द लौटाने का भरोसा दिया, लेकिन बार-बार मांगने पर जान से मारने की धमकी देने लगा।कपूरचंद ने बताया कि प्रिंस से उनका परिचय राहुल यादव के माध्यम से हुआ था। राहुल पीपीगंज में क्रिकेट अकादमी चलाता है। इसी संपर्क के जरिए प्रिंस ने उन्हें अपने जाल में फंसाया।

कपूरचंद की शिकायत पर कैंट थाने की पुलिस ने प्रिंस शाही, कुनाल कुमार और दुर्गेश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपित ठगी के इस मामले में शामिल हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

Read Also: अलीगढ़ में प्रशासन ने धार्मिक स्थलों से उतरवाए 68 लाउडस्पीकर, 57 के करवाए आवाज कम

Related Articles