Home » एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका काे हराकर जीता गाेल्ड

एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका काे हराकर जीता गाेल्ड

by Rakesh Pandey
क्रिकेट टीम ने श्रीलंका काे हराकर जीता गाेल्ड
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: भारत के लिए एशियन गेम्स का दूसरा दिन शानदार रहा है। दिन के शुरू में जहां शूटिंग में भात काे गाेल्ड मेडल मिला वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका काे हराकर 19वें एशियन गेम्स में देश के लिए दूसरा गोल्ड मेडल जीत लिया है। हांगझोउ के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट ग्राउंड पर सोमवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 19 रनों से पराजित किया।

क्रिकेट टीम ने श्रीलंका काे हराकर जीता गाेल्ड

क्रिकेट टीम ने श्रीलंका काे हराकर जीता गाेल्ड

पहली बार एशियन गेम्स में खेल रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 117 रन बनाए जवाब में श्रीलंकाई टीम आठ विकेट पर 97 रन ही बना सकी और वह भारतीय गेदबाजाें के आगे धराशाही हाे गयीं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुरू से ही इस गेम्स की फेवरेट टीम मानी जा रही थी। वहीं इस गाेल्ड के साथ ही एशियन गेम्स में दूसरे दिन भारत ने कुल 6 मेडल जीते हैं ऐसे में भारत के मेडलाें की संख्या 11 हाे गयी है। पहले दिन कुल 5 मेडल

ऐसी रही श्रीलंका की पारी:

टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और उसने 14 रन जाते-जाते अपने तीन विकेट गंवा दिए। ये तीनों विकेट तेज गेंदबाज टिटास साधू ने लिए। तीन विकेट गिरने के बाद हसिनी परेरा ने कुछ आक्रामक शॉट्स लगाकर श्रीलंका को 50 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। राजेश्वरी गायकवाड़ ने परेरा की तूफानी पारी का अंत किया। परेरा ने चार चौके और एक सिक्स की मदद से 22 गेंदों पर 25 रन बनाए।

परेरा के आउट होने के बाद नीलाक्षी डिसिल्वा और ओशादी रणसिंघे ने 28 रनों की साझेदारी करके पारी को संभालने की कोशिश की। डिसिल्वा को पूजा वस्त्राकर ने बोल्ड कर दिया। परेरा के बाद दीप्ति शर्मा ने ओशादी को भी आउट कर दिया, जिसके बाद भारत का काम आसान हो गया। भारत की ओर से टिटास साधू ने छह रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं राजेश्वरी गायकवाड़ को दो, जबकि दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य और पूजा वस्त्राकर को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

श्रीलंका के ऐसे गिरे विकेट्स:

पहला विकेट- अनुष्का संजीवनी 1 रन (13/1)
दूसरा विकेट- विशमी गुणरत्ने (13/2)
तीसरा विकेट- चमारी अटापट्टू (14/3)
चौथा विकेट- हसिनी परेरा 25 रन (50/4)
पांचवां विकेट- नीलाक्षी डिसिल्वा 23 रन (78/5)
छठा विकेट- ओशादी रणसिंघे 19 रन (86/6)
सातवां विकेट- कविशा दिलहारी 5 रन (92/7)
आठवां विकेट- सुगंधिका कुमारी 5 रन (96/8)

भारत के लिए स्मृति मंधाना ने बनाये सबसे अधिक 46 रन:

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। चौथे ही ओवर में उसे पहला झटका लग गया, जब शेफाली वर्मा (9) को स्पिन गेंदबाज सुगंधिका कुमारी ने स्टम्प आउट करा दिया। इसके बाद स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने मिलकर पारी को संभाला।

जेमिमा और स्मृति के बीच दूसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हुई। इनोका रणवीरा ने मंधाना को आउट करके इस पार्टनरशिप का अंत किया। मंधाना जब आउट हुईं तो भारत का स्कोर 90 रन के करीब था और 15 ओवर्स भी पूरे नहीं हुए थे। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि भारत बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हो जाएगा, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने लगातार विकेट चटकाए, जिसके चलते भारत सात विकेट पर 116 रन ही बना सका। भारत के लिए स्मृति मंधाना ने 46 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 42 रनों की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से स्पिन गेंदबाजों इनोका रणवीरा, सुगंधिका कुमारी और उदेशिका प्राेबाेधनी ने दो-दो विकेट लिए।

READ ALSO :

Asian Games 2023: शूटिंग में भारत को मिला पहला गोल्ड, नौकायन में कांस्य, पदकों की संख्या हुई सात

Related Articles