Home » गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास उत्कल एक्सप्रेस से कटकर 4 लोगों की मौत

गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास उत्कल एक्सप्रेस से कटकर 4 लोगों की मौत

by The Photon News Desk
4 People Died
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

आदित्यपुर/ 4 People Died : सरायकेला खरसावां जिला के गम्हरिया व सिनी रेलवे स्टेशन के बीच स्थित यार्ड के समीप ट्रेन से कटकर 4 लोगों की मौत हो गई है। ये सभी लोग (4 People Died) रेल पटरी क्रॉस कर रहे थे। इसी समय उत्कल एक्सप्रेस आ गई। जिसने इनको अपने चपेट में ले लिया सभी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही टाटानगर रेल पुलिस आदित्यपुर, गम्हरिया और आरआईटी थाने की पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। वही टाटानगर रेल जीआरपी की ओर से मेडिकल वैन को रवाना कर दिया गया है।

4 People Died : शाम 6 बजे की है घटना

स्थानीय लोगों ने बताया की घटना गुरुवार देर शाम करीब 6 बजे के आसपास की है। मिली जानकारी के अनुसार उत्कल एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक से गुजर रही थी इसी दौरान लोग रेलवे लाइन पार कर रहे थे, इसी दौरान यह घटना घटी है(4 People Died)। बताया जाता है कि फिलहाल शवों की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की ओर से बताया गया कि मृतकों की पहचान की जा रही है।

4 People Died : 24 घंटे लेट थी ट्रेन

यह दुर्घटना (4 People Died)जिस उत्कल एक्सप्रेस से हुई है वह 24 घंटे की देरी से चल रही है। बताया जा रहा है कि हादसे की मुख्य वजह धुंध रही है क्योंकि घने कोहरे की वजह से पटरी क्रॉस कर रहे लोग सामने से आ रही ट्रेन को नहीं देख सके।

READ ALSO : कोयला कारोबारी अनिल गोयल व दीपक पोद्दार के 45 ठिकानों पर 30 घंटे से रेड जारी

Related Articles