धनबाद : धनबाद के बड़े कोयला कारोबारी Anil Goyal and Deepak Poddar एंड ग्रुप के 45 से अधिक ठिकानों पर 30 घंटे से लगातार रेड जारी है। बुधवार को टीम ने झारखंड के धनबाद समेत तीन राज्यों बंगाल व छत्तीसगढ़ में एक साथ छापेमारी की। अभी तक की जानकारी के अनुसार 56 में से लगभग 45 ठिकानों पर रेड जारी है, शेष जगह से आयकर की टीम जांच पूरी कर दस्तावेज लेकर लौट चुकी है।
बुधवार तक वेडलाक ग्रीन होटल एंड रिजार्ट समेत अन्य ठिकानों से तीन करोड़ रुपये नगद मिले थे। गुरुवार सुबह तक यह राशि बढ़कर पांच करोड़ रुपये हो गई। आयकर सूत्रों की मानें तो नगद राशि और बढ़ने की संभावना है। आयकर अधिकारियों के अनुसार अगले दो दिन तक छापेमारी जारी रहेगी। प्रारंभिक जांच-पड़ताल में कारोबारियों (Anil Goyal and Deepak Poddar)के प्लांट और डिपो में कोयला का भरपूर स्टाक मिला है।
जांच में यह बात भी सामने आयी है कि स्टाक और दर्ज एंट्री में बड़े स्तर पर गड़बड़ी मिली है। कहीं-कहीं तो ओवरस्टाक मिला है, जबकि एंट्री कम कोयला की दिखाई गई है। करोड़ों रुपये टैक्स चाेरी की गई है। कितने टैक्स की चोरी की गई है, यह रेड पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा।
Anil Goyal and Deepak Poddar : यहां चल रही छापेमारी
आयकर की टीम अनिल गोयल, दीपक पोद्दार,(Anil Goyal and Deepak Poddar)साबिर आलम, सुरेश अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, राणा जनार्दन सिंह और अन्य सहयोगियों के ठिकानों पर रेड कर रही है। यह छापेमारी झारखंड के धनबाद, बंगाल के कोलकाता और छत्तीसगढ़ के रायपुर में चल रही है। ग्रुप के सदस्यों के हार्डकोक प्लांट, आवास, डिपो, कार्यालय और होटल में छानबीन जारी है।
वेडलाक ग्रीन होटल एंड रिसार्ट बरवाअड्डा जीटी रोड, निरसा के तेतुलिया कोक प्लांट, श्याम ट्रेडर्स बरवापुल तेतुलिया, बालाजी ट्रेडर्स तेतुलिया, जय मां काली उद्योग लिमिटेड गोविंदपुर, अनिल गोयल के टिकियापाड़ा आवास, जोड़ाफाटक रोड में दीपक पोद्दार के आवास व कार्यालय, काली माता साफ्ट कोक शक्ति चौक तेतुलमारी, रिलायबल कोक भट्टा बरवाडीह गांव हरिहरपुर, होटल प्रिंस रतनजी रोड, क्राउन प्लाजा पुराना बाजार, लक्ष्मनिया मोड़ झरिया, लक्की कोक इंडस्ट्री पुरुलिया बंगाल, ज्वाला कोक इंडस्ट्रीज डुबरा पुरुलिया बंगाल, लक्की कोक मैन्यूफैक्चरिंग चास रोड पुरुलिया बंगाल, वसुधा कोक बोकारो, संजय हार्डकोक बलियापुर, रिलायबल फ्यूल इंडस्ट्रीज बरवाडीह तोपचांची, मां ज्वाला कोक इंडस्ट्री बहादुरपुर जैना मोड़ बोकारो, गोयल फ्लोर मिल आमाघाटा में जांच जारी है।
छापेमारी में आयकर विभाग(Anil Goyal and Deepak Poddar) के एडिशनल डायरेक्टर नरिसंह खलको व उपनिदेशक इन्वेस्टिगेशन प्रदीप डुंगडुंग के अलावा सभी रेंज के डीसी, आइटीओ और इंस्पेक्टर समेत 250 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी हैं।
READ ALSO : आईआईएम कोलकाता में यौन उत्पीड़न के मामले में घिरे निदेशक, पद से हटाए गए