Home » CM नीतीश कुमार के कार्यालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी, आतंकी संगठन का नाम आया सामने 

CM नीतीश कुमार के कार्यालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी, आतंकी संगठन का नाम आया सामने 

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना :  CM Office Bomb Threat : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरे ईमेल में अल-कायदा संगठन ने सीएम को बम से उड़ाने की बात कही है। ईमेल मुख्यमंत्री कार्यालय में भेजा गया है।

CM Office Bomb Threat: दर्ज की गई प्राथमिकी

पटना के सचिवालय थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एटीएस ने धमकी भरे ईमेल पर संज्ञान लेते हुए, कार्यवाही शुरू कर दी है। यह ईमेल 16 जुलाई को सीएमओ में अल-कायदा ग्रुप के नाम से भेजा गया है।

CM Office Bomb Threat: एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी

ईमेल के माध्यम से भेजा गया, बम से उड़ाने की धमकी का यह मामला बिहार में पहली बार नहीं है। इस घटना से पहले भी पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। यह धमकी भी ईमेल के माध्यम से हीं दी गई थी। इसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई थी और एयरपोर्ट की सुरक्षा को और भी अधिक बढ़ा दिया गया था। हालांकि ऐसी कोई घटना घटित नहीं हुई थी।

CM Office Bomb Threat : मकान से बरामद हुआ था विस्फोटक

इससे पहले की एक घटना में जुलाई माह में पटना स्थित एक मकान से बम बनाने की विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी। इस मामले में पवन महतो नामक एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई थी। पुलिस सभी दृष्टिकोणों से इस मामले की जांच में जुटी हुई थी।

Related Articles